त्योहारों में माहौल बिगाड़ने कि कोशिश किया तो खैर नहीं
असोथर संवाददाता।असोथर थाना क्षेत्र के संभ्रान्त नागरिकों की बैठक में अमन-चैन कायम रखने कि अपील की गयी आगामी त्योहारों को लेकर नागरिकों से सुझाव मांगे गए तथा शासन के दिशा निर्देशों कि जानकारी दी गयी
थाना परिसर में पीस कमेटी की बैठक प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मौर्य कि अध्यक्षता में की गयी आगामी त्योहार वाराबफात विश्वकर्मा पूजा, अनंत चतुर्दशी गणेश विसर्जन को लेकर क्षेत्र के नागरिकों से जानकारी साझा करके अपील की गयी कि सभी लोग हिंदू मुस्लिम त्योहारों को आपसी भाईचारे के साथ मिलजुल कर मनाएं किसी प्रकार की दिक्कत आने पर पुलिस को सूचित करें ,चेतावनी दी गई कि अगर किसी ने त्योहारों में माहौल बिगाड़ने की हिमाकत किया तो उसके खिलाफ पुलिस सक्ती से निपटेगी बैठक में असोथर नगर पंचायत के चेयरमैन नीरज सिंह सेंगर सर्वेश गुप्ता विनोद अग्रहरी पीके गुप्ता दरोगा डीडी वर्मा संजीव यादव विमल गुप्ता रमेश मोदनवाल मोहम्मद रफी रिजवान सभासद प्रवीण गुप्ता आशीष गुप्ता अजय पासवान संभू मोदनवाल लाखन निषाद सहित बड़ी संख्या में ग्राम प्रधान व्यापारी पत्रकार उपस्थित रहे और विचार व्यक्त किए।