ब्लड बैंक जिला अस्पताल में रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन
बाँदा - लाला जगत नारायण जी की 43 पुण्यतिथि के अवसर पर अयोजित रक्तदान शिविर में रक्तदाता हुए सम्मानित
आज सेवर्स ऑफ़ लाइफ के तत्वाधान में लाला जगत नारायण जी की 43 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर ब्लड बैंक जिला अस्पताल में रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन जिसमें रक्तदाताओं ने बढ़ चढ़कर के हिस्सा लिया और रक्तदान कर मानवता की मिसाल पेश कर रक्तवीर बन समाज की सेवा का संकल्प लिया
उक्त शिविर में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉo एसoएनo त्रिपाठी ने सभी रक्तदाताओं को मेडल,प्रमाण पत्र ,एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। और सेवर्स ऑफ लाइफ संस्था को साधुवाद दिया कहा कि उनके अथक प्रयासों से इस प्रकार के मानवहित के कार्य निरन्तर किए जा रहे हैं इसी प्रकार सभी लोग हितकर कार्य को करते रहें हम उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं
उक्त शिविर में सेवर्स ऑफ लाइफ के अध्यक्ष सलमान खान ,सलाहकार/ मीडिया प्रभारी सुनील सक्सेना, मुख्य सदस्य आदित्य मिश्रा, अशफाक अहमद, मिथुन पुरुस्वानी, शुभम् पुरुस्वानी, जुनैद सिद्दीकी, प्रवीन सेन, डॉo अंकित सिंह ब्लड बैंक प्रभारी,प्रमोद द्विवेदी पीआरओ सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा।