शहर के खंभापुर में करोड़ों की वेश कीमती जमीन निगल गए भू माफिया*
*शहर के खंभापुर में करोड़ों की  वेश कीमती जमीन निगल गए भू माफिया*

*👉सरकारी दस्तावेजों में ही दिख रही है खलिहान, तालाब, खेल मैदान, वृक्षारोपण व पशुचर की वेशकीमती जमीन*

*फतेहपुर*। नगर पालिका क्षेत्र सदर के वार्ड नंबर 4 के खंभापुर मोहल्ले में खलिहान, पशुचर, खेलकूद मैदान, वृक्षारोपण व तालाब  की जमीन सरकारी दस्तावेजों में तो दर्ज हैं लेकिन मौके पर एक भी जमीन दिख नहीं रही है भू माफियाओं ने इन वेशकीमती जमीनों पर अलीशान मकान बना रखे हैं। प्रशासनिक अमला भी इन वेश कीमती जमीनो को अतिक्रमण मुक्त कराने में दिलचस्पी नहीं ले रहा है। जिससे क्षेत्र में भूमाफिया ग्राम समाज की जमीनों में अपना अधिकार काबिज कर मकान निर्माण कर रखा है।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक तरफ जहां ग्राम समाज की जमीन को अतिक्रमण मुक्त  करने का दावा कर रहे हैं वहीं जिला प्रशासन उनके इस फरमान को हवा हवाई साबित कर रहा है। 
नगर पालिका क्षेत्र के मोहल्ला खंभापुर में सरकारी दस्तावेजों में दो खलिहान,  चार तालाब, एक खेलकूद का मैदान तथा वृक्षारोपण के लिए जमीन के अलावा कई  बीघा पशुचर की जमीन सरकारी दस्तावेजों में दर्ज हैं लेकिन मौके पर इन सभी जमीनों पर अवैध कब्जा कर अलीशान मकानो के साथ तमाम तरह के उद्योग फैला रखे गए हैं।
 जिला प्रशासन ग्राम समाज की जमीन मे कब्जा करने वालों के खिलाफ अभियान चला रखा है। खतौनी में देखा जाए तो गांव में चार बड़े तालाब,, दो स्थानों में खलिहान,, खेल के मैदान की जमीन के अलावा वृक्षारोपण के साथ करीब 18 से 20  बीघा पशुचर की जमीन है। इसके अलावा अन्य ग्राम समाज की जमीनों में आवासीय पट्टे भी कर दिए गए। सभी जमीनों पर दबंग प्रवृत्ति के लोगों ने अपना-अपना अधिकार जमा रखा है।
ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम सभा की जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए कई बार जिला प्रशासन से शिकायत की गई। जिस पर जांच भी हुई लेकिन मामला जांच तक ही रहकर सिमट गया। अगर जिला प्रशासन नजर डाले तो खेल के मैदान सहित करोड़ों की वेशकीमती जमीन भूमाफियाओं के कब्जे से अतिक्रमण मुक्त कराया जा सकता है। नगर पालिका सदर से जुड़े मोहल्ला  खंभापुर में करोड़ों की वेश कीमती जमीन को भूमिया इस तरह निगल गए की वह अब सिर्फ सरकारी दस्तावेज में ही दिखाई दे रही हैं।
टिप्पणियाँ
Popular posts
बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत संचालित विभिन्न कार्यक्रमों के अनुश्रवण हेतु शासन द्वारा गठित टास्क फोर्स के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु जनपद स्तरीय बैठक जिला अधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न
चित्र
खजुहा के मेले में मंत्रों द्वारा लक्ष्मण शक्ति लगाई जाती है संजीवनी बूटी से जागती है चेतना
चित्र
पड़ोसी द्वारा अश्लील हरकत करने पर थाने में न्याय न मिलने पर महिला ने एस पी से की शिकायत
चित्र
लक्ष्मी तिवारी के डेरा में खुला मिनी बैंक,अब उपभोक्ताओ को नहीं लगानी पड़ेगी शहर ,कस्बे की दौड़
चित्र
हनुमान एवं श्री राम को मुस्लिम बताने वाले शिक्षक पर दर्ज हो देशद्रोह का मामला: राहुल प्रधान
चित्र