मंडलसह सदस्यता अभियान की हुई समीक्षा
फतेहपुर।जेल रोड स्थित भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में सदस्यता अभियान को लेकर बैठक आयोजित हुई, जिला सदस्यता प्रभारी व पूर्व जिलाध्यक्ष प्रभुदत्त दीक्षित द्वारा उपस्थित कार्यकर्ताओं को प्रदेश मानिटरिंग टीम के निर्देशों को साझा किया गया , श्री दीक्षित ने कहा कि बूथ स्तर पर एक एक कार्यकर्ता द्वारा सदस्यता अभियान में योगदान दिया जा रहा है, आगे इसे और अधिक बेहतर स्वरूप में लाते हुए, जिले का लक्ष्य समय से पूर्ण करना है।
इस अवसर पर जिला महामंत्री उदय लोधी व पुष्पराज पटेल, जिला मंत्री कुलदीप भदौरिया, रामप्रकाश गुप्ता, प्रवीण कुमार सिंह,विजय प्रताप सिंह, सुमित द्विवेदी, अवनीश मौर्या सहित पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।