तेरह दिन बाद भी पुलिस के हांथ खाली, असोथर में हुई चोरी की वारदात का नहीं लगा कोई सुराग
असोथर/फतेहपुर।पीड़ित गृहस्वामी ने जल्द खुलासा नहीं होने पर पुलिस अधीक्षक से मिलकर शिकायती पत्र देने की कही बात
आमजन में विश्वास व अपराधियों में डर का संदेश देने वाली पुलिस नगर पंचायत के एक मकान में लाखों रूपये के जेवरात व हजारों रूपये की नकदी चोरी का खुलासा नहीं कर पाई है।
पीड़ित गृहस्वामी ने जल्द चोरों को गिरफ्तार करने की स्थानीय पुलिस से गुहार लगा रहा है। लेकिन स्थानीय पुलिस पीड़ित को एक सप्ताह से ज्यादा दिन होने के बावजूद टहलाने का काम कर रही है।
पीड़ित गृहस्वामी जगतपाल पासवान ने दिए गए तहरीर पर बताया कि नगर पंचायत के वार्ड नंबर 2 नई बाजार (किलापर) मोहल्ले में 6 सितंबर शुक्रवार रात को मेरे मकान से अज्ञात चोरों ने कमरों का ताला खोलकर लाखों रूपये के सोने - चांदी के जेवरात व 70 हजार रूपये की नकदी चोरी की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए थे। पीड़ित गृहस्वामी ने जल्द खुलासा नहीं होने पर पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल को लिखित शिकायती पत्र देने की बात कही है।
थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मौर्य ने कहा कि चोरी की घटनाओं का खुलासा करने को लेकर पुलिस द्वारा संदिग्धों से पूंछतांछ की जा रही है। जल्द ही खुलासा किया जाएगा।