बांदा - गांव में सड़क न होने से परेशान ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन सौंपा
जनपद बाँदा बबेरू तहसील के ग्राम बड़ा गांव के निवासी आज सैकड़ों की संख्या मे जिलाधिकारी कार्यालय बाँदा पहुंचे ग्रामीणों ने ज्ञापन के माध्यम से मांग की है की उनके मे कीचड़ से भरे रास्ते रास्ते है गंदगी का आम्बर रह इसके साथ ही बताया की संपर्क मार्ग से गांव तक सडक नही है।
रात में अगर किसी की तबियत खराब हो जाये तो उसे अस्पताल ले जाने मे बड़ी समस्या का सामना करना पड़ता है
अभी दो चार दिन पहले ही बड़ा गांव मे ही कुआँ मे जहरीली गैस के कारण तीन लोगो की मौत हो गई थी। उस समय जिला के तमाम अधिकारी पंहुंचे थे उन्होने खुद अपनी आँखों से देखा है की किस तरह का रास्ता है इस लिए उनके गांव तक सडक बनवाई जाय व गांव के जो रास्ते खराब है उनकी मरम्मत कराई जाय
समाज सेवी पी सी पटेल सैकड़ो ग्रामीणों के साथ जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और अपनी विभिन्न मांगो को लेकर ज्ञापन सौंपा