फोटोग्राफर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश चित्रकूट धाम मंडल बांदा टीम को लखनऊ में मिला सम्मान
फोटोग्राफर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश चित्रकूट धाम मंडल बांदा टीम को लखनऊ में मिला सम्मान
 उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने किया था एक्सपो का भव्य शुभारंभ


 बाँदा - फ़ोटो एक्सपो में ध्वस्त हुए पिछले रिकॉर्ड इंदिरागांधी प्रतिष्ठान लखनऊ में चल रहे इंडिया फ़ोटो वीडियो एक्सपो में बांदा जनपद चित्रकूट धाम मंडल से जिला अध्यक्ष एवं मंडल प्रभारी सुनील सक्सेना के नेतृत्व में 60 फोटोग्राफरों की टीम ने किया था प्रतिभातीसरे और अंतिम दिन विज़िटर्स की संख्या ने अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। रजिस्ट्रेशन काउंटर पर सुबह से ही लगी लम्बी लाइन लगने लगी। दोपहर 1 बजे तक स्थिति यहां तक पहुंच गई कि अत्यधिक भीड़ हो जाने के कारण 3 से 4 बार तक आयोजकों को एक्सपो हॉल में प्रवेश अस्थायी रूप से रोकना पड़ा। एक्सपो में शामिल होने लगभग 45 से अधिक जिलों के फोटोग्राफर्स आये इनके अतिरिक्त नेपाल, उत्तराखंड, प०बंगाल, बिहार ,झारखंड, मध्यप्रदेश के भी फोटोग्राफी व्यवसाय से जुड़े लोग भी जानकारी प्राप्त करते और खरीददारी करते दिखे। एक्सपो में प्रदर्शित उत्पादों का अवलोकन किया और बहुतों ने खरीददारी भी की। इस बार के इस एक्सपो में सबसे खास बात यह रही कि उत्तर प्रदेश के दूरस्थ जिलों के फोटोग्राफर्स बिना किसी बाहरी मदद के अपनी आपसी सहयोग से बसे बुक करके लखनऊ आये।
मेले का मुख्य आकर्षण  lबम्पर लकी ड्रॉ रहे। अंतिम दिन प्रथम पुरस्कार के रूप में 55 इंच का का कलर tv रहा जिसे अम्बेडकरनगर के अनिल पाल
ने जीता । अन्य पुरस्कारों में स्मार्ट वाच,वायरलेस हेड फोन,कैमरा बैग,बैग पैक, मोनोपॉड, pendrive, कॉफी मग, डेमो एल्बम आदि दिये गए। लकी ड्रॉ की आयोजक फोटोग्राफर्स एसोसिएशन उत्तर प्रदेश ने बताया कि उसने लगभग 200 से ज्यादा की संख्या में  लगभग 2 लाख रुपये से   अधिक के पुरस्कार पूर्णतयः निःशुल्क वितरित किये। इस एक्सपो में फोटोग्राफी व्यवसाय की दिग्गज कम्पनी जैसे फ्यूजी,कैनन,सोनी,पैनासोनिक,निकॉन,टैमरॉन, गोडॉक्स, निकिता,एच पी, एप्सन, नोवा, कोडक आदि ने अपने उत्पाद प्रस्तुत किये। मीडिया पार्टनर स्टूडियो न्यूज़ ने कार्यक्रम के प्रचार में अपना सहयोग प्रदान किया। एलबम बनाने वाली लैबों में तलवार, के के जैन, JCLAS एलबम्स, शिवम लैब, अम्बिका लैब,के डी लैब,क्लिक्स।लैब, 3G लैब, यूनिक लैब ,सूद लैब आदि।ने अपनी ज़ोरदार उपस्थिति दर्ज कराई। LED वाल की ज़ोना और पिक्सेल LED ने एक्सपो में हुई व्यापारिक पूछताछ और बुकिंग पर संतोष जताया। बांदा टीम से मण्डल अध्यक्ष सुनील सक्सेना,राजेश गुप्ता,राजेश निषाद,अमृतलाल गुप्ता,राधेश्याम साहू,मोनू गुप्ता,धीरेंद्र गुप्ता,मयंक तिवारी, रहमान खान गौरव सक्सेना मोहन लाल, बी के गुप्ता मनोज नामदेव, प्रदीप,लक्ष्मी, शशांक,पिंटू साहू, लवलेश वर्मा,जमशेद खान,कामिल अली हारुण खान,मनीष रैकवार, चिराग,पप्पू चौरासिया आदि साथीयों ने प्रतिभाग किया
लखनउ एसोसिएशन की टीम के रूप।में प्रदेश अध्यक्ष दिनेश चंद्र वर्मा के साथ रूप श्रीवास्तव,दिव्य प्रकाश मौर्या,विकास बाबू,सुरेंद्र सिंह बिष्ट,सौरभ मिश्रा,राजीव टण्डन,दीपक कपूर,अमीर चंद,अरविंद आनंद आदि ने अपना सक्रिय योगदान दिया। कार्यक्रम के संचालन का पूरा भार PAUP की लखनऊ टीम ने उठाया। जिला अध्यक्ष अमर सिंह,महासचिव आशीष श्रीवास्तव,राजीव निगम ,पिंकू शुक्ला,रतन शर्मा,दिलीप।मौर्या,सम्राट आदि ने कार्यक्रम में उल्लेखनीय योगदान दिया।
    सहयोगी संस्था बाय सेल इंटरेक्शन के निदेशके रवि ने सभी आगन्तुकों, सहयोगियों और  टीम के सदस्यों को धन्यवाद ज्ञापित किया।
टिप्पणियाँ
Popular posts
कार की टक्कर से बाइक सवार लेखपाल की दर्दनाक मौत
चित्र
बजरंग सेना टीम ब्लॉक खजुआ के द्वारा एसडीएम को सोपा गया ज्ञापन
चित्र
जयराम नगर चौराहे में कलश यात्रा के साथ सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का हुआ शुभारंभ
चित्र
पुलिस भर्ती बोर्ड दौड़ परीक्षा में दौड़ करते समय चार युवतियां गिरकर गम्भीर रूप से हुई घायल
चित्र
समारोह के बीच इंटर के छात्रों को विदा करता विद्यालय प्रबंध तंत्र
चित्र