उत्तम सिंह बनाएं गए रामलीला कमेटी अध्यक्ष
सबसे प्राचीन रामलीला किशनपुर में एक महीने तक चलेगा मेला
खागा। जिले की सबसे प्राचीन रामलीला महोत्सव में से एक है किशनपुर महोत्सव जिसको लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है। आज रामलीला कमेटी किशनपुर के अध्यक्ष का चुनाव नगर के रामदेवालय मंदिर में हुआ जिसमें पूर्व में रहे उत्तम सिंह रामलीला अध्यक्ष ने अपनी आय व्यय दिया।हर वर्ष बावन द्वादशी के निश्चित तिथि पर पुनः उत्तम सिंह को सर्वसम्मति से मेला कमेटी का अध्यक्ष नगर वासियों द्वारा चुना गया उत्तम सिंह लगातार चौथी बार अध्यक्ष चुने गए हैं आज से अपनी कमेटी का विस्तार कर रामलीला के कार्यक्रमों की शुरुआत करेंगे। और सकुशलता बैठक सम्प्पन्न हुई इस मौके पर धनंजय सिंह , अमन सिंह , शुभम सिंह , सुरेंद्र सिंह , वीरेंद्र सिंह , सुज्जु अग्रवाल , सन्नू अग्रवाल , राजा अग्रवाल , अंशु अग्रवाल , शिवम पांडेय , जय सिंह सभी रामलीला कार्यकर्ता मौजूद रहे।