भीमराव अंबेडकर राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय हिंदी दिवस के अवसर पर विचार गोष्ठी एवं काव्य पाठ का आयोजन किया गया
फतेहपुर।डॉ भीमराव अंबेडकर राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय हिंदी दिवस के अवसर पर विचार गोष्ठी एवं काव्य पाठ का आयोजन किया गया। महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर गुलशन सक्सेना ने कहा कि हिंदी एक भाषा होने के साथ-साथ हम भारतीयों को एकता के सूत्र में पिरोने का भी कार्य करती है। डॉ बसंत कुमार मौर्य ने बताया कि अंग्रेजों के विरुद्ध आजादी के समय हिंदी को ही राष्ट्रभाषा के रूप में उपयोग किया गया था। डॉ आनंद नाथ ने बताया कि विश्व पटल पर हिंदी आज बहुत तेजी से लोकप्रिय हो रही है। इस अवसर पर आयोजित काव्य पाठ में दामिनी सिंह, रितिका, सताक्षी, आकाशी अग्निहोत्री, श्रेया त्रिपाठी, काजल सिंह, अंजलि प्रजापति ने काव्य पाठ किया तथा उमरा इश्तियाक महिमा पाल एवं माही गुप्ता ने अपना विचार प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन विभाग प्रभारी डॉक्टर श्यामजी सोनकर ने किया इस अवसर पर समस्त प्राध्यापक एवं अधिक संख्या में छात्राएं उपस्थित रही।