संदिग्ध हालत में महिला की मौत, हत्या का आरोप
संदिग्ध हालत में महिला की मौत, हत्या का आरोप

फतेहपुर। थरियांव थाना क्षेत्र के ग्राम सिचौली में संदिग्ध परिस्थितियों में 40 वर्षीय महिला की मौत हो गई। मृतका के चचेरे भाई ने बहनोई पर शराब पीकर मारने-पीटने व गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया है।
जानकारी के अनुसार सिचौली गांव निवासी धर्मराज की पत्नी उमेश कली की सोमवार की देर शाम संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सूचना पाकर घटनास्थल पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। पोस्टमार्टम हाउस में मृतका के चचेरा भाई राम मिलन ने बताया कि उसका बहनोई शराब पीने का आदी था और नशे में धुत होकर उसकी बहन को मारता-पीटता था। कल शाम नशे की हालत में बहन को पीटने के बाद गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
----------------------------------------------------------------------------------
अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत
फतेहपुर। अंतिम संस्कार से घर वापस लौट रहे 50 वर्षीय बाइक सवार को पीछे से आ रहे अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया। जिसे चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के हसोलेखेड़ा गांव निवासी स्व. चंद्रपाल विश्वकर्मा का पुत्र जय प्रकाश विश्वकर्मा गांव में ही किसी के अंतिम संस्कार में शामिल होने गया था। वापस लौटते समय जब वह पारादान कोठी के समीप पहुंचा तभी पीछे से तेज रफ्तार आ रहे अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में उसे सरकारी एंबुलंेस से उपचार के लिए सीएचसी बिंदकी लाया गया। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया।
----------------------------------------------------------------------------------
बाइक सवारों को सगे भाईयों ने पीटा
फतेहपुर। गाजीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सेवरामऊ के समीप सोमवार की शाम बाइक से आ रहे दो लोगों को सगे भाईयों ने लाठी-डण्डों से पीट-पीटकर घायल कर दिया और मौके से फरार हो गए। जिन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।
जानकारी के अनुसार सेवरामऊ गांव निवासी अरूण कुमार उर्फ मुन्ना तिवारी का 34 वर्षीय पुत्र पूतन तिवारी गांव के ही आत्माराम तिवारी के 38 वर्षीय पुत्र जय नारायण तिवारी के साथ गाजीपुर कस्बा क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक से पैसा निकालकर वापस आ रहे थे। जैसे ही यह लोग गांव के समीप पहुंचे तभी गांव के रहने वाले मनेंद्र मिश्रा व दीपक मिश्रा ने उन्हें रोक कर लाठी-डण्डों से पीट-पीटकर घायल कर दिया और पास में रखा बीस हजार रूपया लूटकर फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां घायल पूतन तिवारी ने मारपीट कर लूटने की बात बताई है।
-----------------------------------------------------------------------------------
टिप्पणियाँ
Popular posts
दुबई जेल में कैद बांदा की शहज़ादी को 21 सितम्बर को दी जाएगी फांसी
चित्र
जमीनी विवाद को लेकर करुइया डेरा में पति पत्नी कि बेरहमी से पिटाई
चित्र
शासन तक पहुंची खंभापुर में अतिक्रमित ग्राम समाज की जमीन की शिकायत
चित्र
कानपुर प्रयागराज हाइवे पर तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर टकराई महिला सहित दो की मौके पर दर्दनाक मौत,तीन गंभीर से घायल जिला अस्पताल में भर्ती
चित्र
थानेदार की सरकारी गाड़ी थाने के कंपाउंड से चोरी होना यह बताता है कि धवल जायसवाल की पुलिस कितनी सतर्क है
चित्र