एसपी बांदा के निर्देशन में चलाया गया विशेष बैंक चेकिंग अभियान
बाँदा - पुलिस अधीक्षक बांदा के निर्देशन में चलाया गया सोमवार का विशेष बैंक चेकिंग अभियान, बैंक परिसर, बैंकों के आसपास की गई संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग । बैंक शाखाओं की चेकिंग कर सुरक्षा उपकरणों सीसीटीवी कैमरों, आपातकालीन अलार्म, फायर इंस्टीग्यूजर आदि का लिया गया जायजा ।
पुलिस अधीक्षक बांदा अंकुर अग्रवाल के निर्देशन में जनपद में अपराध तथा अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने तथा बैंकों और उसके आसपास के क्षेत्रों से होने वाली लूट, छिनैती, चोरी तथा टप्पेबाजी जैसी घटनाओं को नियंत्रित करने के लिए आज दिनांक 09.09.2024 को सोमवार का विशेष बैंक चेकिंग अभियान चलाया गया । अभियान के क्रम में समस्त थाना क्षेत्रों में पुलिस द्वारा बैंक शाखाओं को चेक किया गया । चेकिंग के दौरान बैंकों में लगे सुरक्षा उपकरणों यथा सीसीटीवी कैमरों, आपातकालीन अलार्म तथा अग्निशामक यंत्रों को चेक किया गया । कुछ एक स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे खराब पाये गये जिसके संबंध में बैंक अधिकारियों से वार्ता कर उन्हे ठीक करवाने के लिए कहा गया । पुलिस द्वारा बैंक अधिकारियों/कर्मचारियों से वार्ता कर उन्हे बैंक का कार्य सुचारू रुप से चलाने के लिए पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था प्रदान करने का आश्वासन दिया गया । पुलिस द्वारा बैंक सुरक्षा गार्डों को निर्देशित किया गया कि बैंक में आने वाले ग्राहकों के वाहन निर्धारित पार्किंग स्थल पर ही खड़े हो ताकि सड़क पर आने जाने वालों को किसी प्रकार की असुविधा न हो । इस दौरान बैंकों के आसपास टहल रहे संदिग्ध व्यक्तियों तथा संदिग्ध वाहनों की भी चेकिंग की गई ।