दलीपुर के दंगल में स्थानीय पहलवानों के साथ-साथ महिला कुश्ती रही आकर्षण का केंद्र
दलीपुर के दंगल में स्थानीय पहलवानों के साथ-साथ महिला कुश्ती रही आकर्षण का केंद्र


फतेहपुर। तेलियानी विकास खंड के दलीपुर गांव में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भव्य दंगल का आयोजन किया गया। दंगल में स्थानीय पहलवानों के साथ साथ अन्य जिलों से आए पहलवानों ने कुश्ती के दाव-पेंच दिखाए। दंगल का कार्यक्रम दोपहर में शुरू किया गया जो देर शाम तक चलता रहा। दंगल देखने के लिए आस पास के गावों की हजारों की भीड़ उमड़ पड़ी। कार्यक्रम आयोजन समिति के राजेंद्र लोधी पूर्व प्रधान ने बताया कि पहलवानों के बीच कुश्ती हुई है। कुश्ती में खास तौर से महिला पहलवानो की कुश्ती  और अन्य जिलों से आए पहलवान आकर्षण का केंद्र रहे। उन्होंने अपने दाव पेंच दिखाते हुए एक-दूसरे को पटखनी दी। विजेता पहलवानों को प्रोत्साहन राशि व शील्ड प्रदान की गई। दंगल प्रतियोगिता को संबोधित करते हुए राजेंद्र लोधी  ने कहा कि हमारी पूर्वजों की विरासत को आज भी गांव के लोग कायम रखे हुए हैं। ऐसे आयोजन प्रत्येक गांव में आयोजित किए जाने चाहिए। इस मौके पर प्रधान महेश सिंह, रामगोपाल रामप्रसाद चंद्राकिशोर गुलशन लोधी मौजूद रहें।
टिप्पणियाँ
Popular posts
दुबई जेल में कैद बांदा की शहज़ादी को 21 सितम्बर को दी जाएगी फांसी
चित्र
जमीनी विवाद को लेकर करुइया डेरा में पति पत्नी कि बेरहमी से पिटाई
चित्र
शासन तक पहुंची खंभापुर में अतिक्रमित ग्राम समाज की जमीन की शिकायत
चित्र
कानपुर प्रयागराज हाइवे पर तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर टकराई महिला सहित दो की मौके पर दर्दनाक मौत,तीन गंभीर से घायल जिला अस्पताल में भर्ती
चित्र
थानेदार की सरकारी गाड़ी थाने के कंपाउंड से चोरी होना यह बताता है कि धवल जायसवाल की पुलिस कितनी सतर्क है
चित्र