खंभापुर गांव में अवैध कब्जेदारों के खिलाफ जल्द चलेगा प्रशासन का चाबुक
फतेहपुर। नगर पालिका क्षेत्र के खंभापुर गांव में खलिहान, तालाब, खेलकूद मैदान तथा गोचर की जमीनों में अवैध कब्जेदारों पर जल्द ही चलेगा प्रशासन का चाबुक, जिला प्रशासन की राजस्व टीम की नजरे अब पूरी तरह इन अवैध कब्जेदारों के खिलाफ अभियान चलाने का मूड बन चुकी है। बताते हैं कि नगर पालिका क्षेत्र वार्ड नंबर 4 खंभापुर में खलिहान, तालाब, खेलकूद मैदान व गोचर की जमीन पर दबंगों ने अवैध कब्जा कर रखा गया है। जिस पर जिला प्रशासन की नजर घूम चुकी है और जल्द ही अभियान चलाकर अवैध कब्जेदारों से जमीन अतिक्रमण मुक्त कराई जाएगी। सूत्र बताते हैं कि पिछले कई वर्षों से जिला प्रशासन कि टीम मौके पर पहुंचकर जांच भी किया और अवैध कब्जेदारों को चेतावनी भी दी किंतु अवैध कब्जेदारों की ऊंची पहुंच के चलते मामला ठंडे बस्ते में पड़ा रहा। लेकिन अब शिकायतें मिलने के बाद जिला प्रशासन जांच करके जल्द ही अभियान चला कर अवैध कब्जेदारों से जमीन को अतिक्रमण मुक्त करावेगी।
ग्राम समाज की जमीन पर पूर्व में किए गए कब्जे पर भी प्रशासन की नजर है। जिसके तहत नगर पालिका से जांच पड़ताल करने के बाद राजस्व विभाग इस पर भी अभियान चलाकर जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने का मन बना लिया है गोचर की जमीन को भी अवैध कब्जेदारों के खिलाफ अभियान चलेगा।नगर पालिका परिषद सदर के अधिशासी अधिकारी का कहना है कि शासन की मनसानुसार अवैध कब्जेदारों के खिलाफ अभियान चलाकर खलिहान, तालाब, खेलकूद मैदान व गोचर की जमीनों को अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा।