बेकाबू वाहन ने अधेड़ को रौंदा, मौत
फतेहपुर। थरियांव थाना क्षेत्र के ग्राम आंबापुर एनएच-2 में पैदल जा रहे 48 वर्षीय अधेड़ को बेकाबू अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के कासिमपुर निवासी छोटे खां का पुत्र शकील अहमद सिलाई कारीगर था। बताते हैं कि दुकान बंद करने के बाद पैदल घर आ रहा था। जैसे ही वह आंबापुर एनएच-2 पर पहुंचा तभी पीछे से आ रहे अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। पोस्टमार्टम हाउस में मृतक के छोटे भाई नफीस अहमद ने बताया कि भाई शहर में स्थित दुकान पर सिलाई का काम करते थे। बताते हैं कि शाम को वाहन से उतरकर पैदल घर जा रहे थे तभी घटना हुई है। मृतक के दो बेटी व दो बेटे हैं।
-----------------------------------------------------------------------------------
संदिग्ध हालत में ट्रक मालिक की मौत
फतेहपुर। थरियांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत ढाबे में संदिग्ध परिस्थितियों में ट्रक मालिक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को विच्छेदन हेतु भेजा है। जानकारी के अनुसार राजस्थान प्रांत के गांव जाट बहरोड़ निवासी अशोक कुमार का 35 वर्षीय पुत्र संदीप ट्रक मालिक था। बताते हैं कि थरियांव थाने के अंतर्गत एक ढाबे में उसकी संदिग्ध मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। पोस्टमार्टम हाउस में मृतक के पिता अशोक कुमार ने बताया कि बेटे को बुखार था और वह अपना ट्रक लेने आया था। बताया कि चालक ने ट्रक चलाना छोड़ दिया था। जिसके चलते वह स्वयं ट्रक को लेने आया था।
----------------------------------------------------------------------------------
निर्माणाधीन विद्यालय की छत से गिरकर किशोर घायल
फतेहपुर। राधानगर थाना क्षेत्र के ग्राम हरगनपुर में निर्माणाधीन विद्यालय की छत से गिरकर 14 वर्षीय किशोर घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।
जानकारी के अनुसार पन्ना जनपद के थाना कोतवाली पावर हाउस निवासी मजीरा का राजू अपने परिवर सहित राधानगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत हरगनपुर में रहता था और निर्माणाधीन विद्यालय की सीढ़ियों में चढ़कर काम कर रहा था तभी पैर फिसलने से गिरकर घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।
------------------------------------------------------------------------------------
किशोरी ने खाया जहरीला पदार्थ
फतेहपुर। मलवां थाना क्षेत्र के ग्राम दीवान का पुरवा मजरे भरसवां में बुधवार की सुबह पिता की डांट से क्षुब्ध 17 वर्षीय किशोरी ने जहर खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया जिसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।
जानकारी के अनुसार दीवान का पुरवा मजरे भरसवां निवासी अनिल कुमार ने आज सुबह अपनी पुत्री साक्षी को किसी बात को लेकर डांट-डपट दिया। इसी बात से क्षुब्ध होकर उसने जहर खा लिया। कुछ समय बाद जब उसकी हालत बिगड़ने लगी तो परिजनों ने उसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। चिकित्सक के अनुसार उसकी हालत में सुधार है।
-----------------------------------------------------------------------------------
ई-रिक्शा पलटने से तीन घायल
फतेहपुर। हुसैनगंज थाना क्षेत्र के ग्राम चंदीपुर के समीप बुधवार की सुबह अनियंत्रित होकर ई-रिक्शा पलट जाने से तीन लोग घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल 50 वर्षीय अधेड़ को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जहां उसकी हालत नाजुक बनी है।
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के हैबतपुर गांव निवासी मिश्रीलाल का पुत्र दिनेश, रामसनेही का 47 वर्षीय पुत्र कमलेश एवं भगवती प्रसाद का 45 वर्षीय पुत्र सुभाष ई-रिक्शा से भिटौरा अंतिम संस्कार में शामिल होने गए थे। वापस लौटते समय जब यह लोग चंदीपुर गांव से कुछ आगे बढ़े तभी अचानक रोड पार कर रहे सांप को बचाने में अनियंत्रित होकर ई-रिक्शा पलट गया जिससे तीनों घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल दिनेश को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जहां उसकी हालत नाजुक बनी है।
----------------------------------------------------------------------------------