जिला उद्योग व्यापार मंडल कमेटी का हुआ विस्तार
असोथर/फतेहपुर।जिला उद्योग व्यापार मंडल की नगर कमेटी अध्यक्ष लक्ष्मी चन्द आर्य द्वारा मंगलवार को संगठन की मजबूती के लिए कमेटी का विस्तार करते हुए युवा ब्यापारी शनि मिश्रा को व निर्मल सिंह चौहान उर्फ पिंकू को उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी देते हुए अधिक से अधिक ब्यापारियो को संगठन में जोड़ने की बात कही वहीं कमेटी के अध्यक्ष लक्ष्मी चन्द्र, उपाध्यक्ष शनि मिश्रा, निर्मल सिंह,महामंत्री शुभम शिवहरे, कोषाध्यक्ष राजेश कुमार गुप्ता ने मिलकर नगर का भ्रमण कर ब्यापारियो से संपर्क करने के साथ ही समस्याओं पर भी चर्चा की वहीं अध्यक्ष ने कहा कि ब्यापारियो का उत्पीडन किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जायेगा और सभी ब्यापारियो ने अपील किया कि आप लोग हमारे संगठन के सदस्य बने जिससे कि हमारा संगठन मजबूत हो सके और हर लड़ाई का एकजुट होते हुए डटकर मुकाबला किया जा सके।