*कबड्डी व बैडमिन्टन प्रतियोगिता के दूसरे दिन हुए रोमांचक मुकाबले*
*कबड्डी व बैडमिन्टन प्रतियोगिता के दूसरे दिन हुए रोमांचक मुकाबले*
 
 फतेहपुर। शहर के वीआईपी रोड स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में 35 वीं क्षेत्रीय कबड्डी एवं बैडमिन्टन प्रतियोगिता के दूसरे दिन विभिन्न प्रान्तों से आई टीमों के भैया एवं बहनों से क्षेत्रीय संगठन मंत्री ने परिचय लिया। इस दौरान क्षेत्रीय खेलकूद प्रमुख जगदीश सिंह, प्रदेश निरीक्षक अयोध्या प्रसाद मिश्र, सह संगठन मंत्री राम मनोहर, संभाग निरीक्षक अजय दुबे एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य नरेंद्र सिंह व सभी कोच एवं शारीरिक के आचार्य एवं आचार्या उपस्थित रहे।
दिन भर चली विभिन्न प्रतियोगिता गोरक्ष प्रांत नगरीय से किशोर वर्ग भैया एवं काशी प्रान्त नगरीय किशोर वर्ग भैया ने जीत हासिल की। काशी प्रान्त नगरीय किशोर वर्ग बहिन एवं अवध प्रान्त नगरीय किशोर वर्ग बहिन ने जीत दर्ज कराई। काशी प्रांत नगरीय तरूण वर्ग में बहिन एवं गोरक्ष प्रांत नगरीय में तरूण वर्ग बहिन ने जीत दर्ज की। बैडमिन्टन के तरूण वर्ग में पहला स्थान काशी प्रान्त, दूसरा स्थान तरूण वर्ग में कानपुर प्रान्त व तीसरा स्थान अवध प्रान्त ने प्राप्त किया। किशोर वर्ग में पहला स्थान कानपुर प्रान्त, दूसरा काशी व तीसरा गोरक्ष प्रान्त, बाल वर्ग में पहला स्थान गोरक्ष प्रांत, दूसरा अवध व तीसरा स्थान कानपुर प्रान्त ने हासिल किया। सभी अधिकारियों ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया।
टिप्पणियाँ
Popular posts
कार की टक्कर से बाइक सवार लेखपाल की दर्दनाक मौत
चित्र
बजरंग सेना टीम ब्लॉक खजुआ के द्वारा एसडीएम को सोपा गया ज्ञापन
चित्र
जयराम नगर चौराहे में कलश यात्रा के साथ सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का हुआ शुभारंभ
चित्र
पुलिस भर्ती बोर्ड दौड़ परीक्षा में दौड़ करते समय चार युवतियां गिरकर गम्भीर रूप से हुई घायल
चित्र
समारोह के बीच इंटर के छात्रों को विदा करता विद्यालय प्रबंध तंत्र
चित्र