साहब पलक झपकते हो गया विकास
साठ दिन में खडंझा और उसके ऊपर बन गयी डामर रोड
जेई साहब ने कहा गांव वालों कि बल्ले बल्ले
असोथर फतेहपुर।अक्सर अधिकारीयों और जन प्रतिनिधियों के मुंह से सुना जाता है कि हमारे पास कोई जादू कि छडी नहीं है जो घुमादे और तुरंत काम हो जाए,किसी काम को कराने में समय लगता है लेकिन यहां तो जादू कि छडी घुमाने जैसा चमत्कार हो गया विना समय गंवाए दो माह के अंदर बे-तरतीब ढंग से लगें खडंझा के ऊपर डामर रोड बनाई गयी है खडंजा मार्ग में घटिया सडी ईंट लगायी लगी है जिसे छिपाने के लिए उसके ऊपर डामर रोड बनाई गई है
घाटमपुर संपर्क मार्ग से बेसडीं नहर पटरी के ऊपर लखनहा गांव तक एक किलो मीटर खड़ंझा का निर्माण जिला पंचायत द्वारा माह मार्च 2024 में करवाया गया था माह अप्रैल मई में डामर रोड बन गई सोल्डिंग हुई या नहीं यह तो गांव के नागरिक,व जिला पंचायत सदस्य,और स्टीमेट बनाने वाली कार्यदाई संस्था बता सकती है जिपं के जेई आनंद राय साहब का कहना है कि डामरीकरण किसके द्वारा किया गया है यह देखना पड़ेगा लेकिन इस तरह के स्टीमेट अलग तरह के बनते हैं।