*धूमधाम से मनाया गया विद्यालय का वार्षिक उत्सव*
*छात्र छात्राओं अतिथि गणमानो पत्रकारों को किया गया सम्मानित*
*बिंदकी* ।उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के खजुआ विकासखंड गोधाइया गांव स्थित सरस्वती ज्ञान मंदिर स्कूल में वार्षिक उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में जहानाबाद भाजपा विधायक राजेंद्र पटेल विशेष अतिथि अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा के जिला अध्यक्ष चौधरी राजेश यादव व विश्व हिंदू परिषद के जिला संयोजक धर्मेंद्र सिंह कार्यक्रम का संचालन शैलेंद्र सिंह यादव ने किया इस कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चरणों में दीप प्रज्वलित कर हुआ आए हुए वक्ताओं ने अपने-अपने विचार प्रकट किया बच्चों की अच्छी शिक्षा और उनके अच्छे स्वास्थ्य से संबंधित जानकारियां भी दी गई इस कार्यक्रम में डॉक्टर वी के साहू ने बच्चों के आए हुए उनके अभिभावकों को साफ सफाई से लेकर उनके मानसिक विकास से संबंधित बातें बताई वही जो बच्चे सब्जेक्ट और क्लास में अच्छे अंक लाए उन बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। पुरस्कार पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे। इसी कड़ी में कॉलेज प्रबंधक और मुख्य अतिथियों के द्वारा पत्रकारों का भी सम्मान किया गया इस कार्यक्रम की सबसे बड़ी खासियत यह थी कि बच्चों से लेकर आए हुए बच्चों के अभिभावक और ग्रामीणों का स्वास्थ्य प्रशिक्षण कैंप स्कूल परिसर में ही लगा जो निशुल्क स्वास्थ्य की जांच कर रहा था लोगों ने स्वास्थ्य के प्रति बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया यह कार्यक्रम देर शाम तक चला इस मौके पर। डॉ सी के साहू नीरज यादव,कुंवर सिंह शैलेंद्र सिंह संजय सिंह,वरिष्ठ पत्रकार इसरार, वरिष्ठ पत्रकार त्रिभुवन सिंह,राजेश सिंह ,राजेंद्र वर्मा, रामवीर, छानू शुक्ला, प्रेम शंकर, अनुज सिंह, काजल, विनीता, ज्योति, कल्पना, गीता , प्रियंका, नीलम, जानकी , शिवानी,मधू, संतोष गुप्ता मंडल, विजय गौतम, अजय सोनकर अध्यक्ष, अंशू प्रधान, डॉ धर्मेन्द्र, नीरज यादव , रविलाश फौजी प्रधान, रामबरन निषाद, कुंवर सर , संजय यादव के अन्य गण मान्य व्यक्ति और अभिभावक और बच्चे उपस्थिति रहे।