आबूनगर डाक बंगले के सामने जननायक कपूरी ठाकुर चौराहा बनाने का प्रस्ताव पास होने पर सविता महासभा के पदाधिकारियो ने नगर पालिका अध्यक्ष का किया स्वागत
फतेहपुर।भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर ,बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री, गरीबों, दलितों , मजलूमों सहित सर्व समाज के मसीहा के नाम से नगर पालिका फतेहपुर के अध्यक्ष राजकुमार मौर्या ने बोर्ड की बैठक में विनय कुमार तिवारी सभासद के प्रस्ताव पहल पर, जीटी रोड डाक बंगला, आबू नगर के सामने 20 लख रुपए की लागत से कर्पूरी ठाकुर चौराहा बनाने का प्रस्ताव पास कराया है ,जिसके लिए आज सविता महासभा उत्तर प्रदेश शाखा फतेहपुर के पदाधिकारियों एवं अति पिछड़ा वर्ग की तरफ से सामूहिक बैठक करके खुशी जताईगई और राजकुमार मौर्य अध्यक्ष जी को धन्यवाद, ज्ञापित करते हुए ,माला पहनाकर स्वागत किया गया।
इस मौके पर श्री बुद्ध राजधाकड़ी पूर्व जिला पंचायत सदस्य, राम शंकर सविता जिला अध्यक्ष सविता महासभाउप़ फतेहपुर एवं पूर्वक्षेत्र पंचायत सदस्य मलाका, राकेश कुमार प्रजापति पूर्व जिला पंचायत सदस्य, श्रवण कुमार सविता शास्त्री जी , चौधरी सुरेंद्र कुमार सविता, विमल कुमार सविता संगठन मंत्री ,बृजेश कुमार सेन महामंत्री, राजेश कुमार सविता, कपूर कुमार,आशाराम सविता, राहुल सविता, फूल सिंह मौर्य सहितदर्जनों लोग रहे।