खंभापुर मोहल्ले में दो दिन तक सीमांकन प्रक्रिया पूरी करने के बाद राजस्व टीम ने शिकायत का मौके पर किया निस्तारण
खंभापुर मोहल्ले में दो दिन तक सीमांकन प्रक्रिया पूरी करने के बाद राजस्व टीम ने शिकायत का मौके पर किया निस्तारण


फतेहपुर। नगर पालिका परिषद सदर के मोहल्ला खंभापुर में 6 सदस्यीय राजस्व टीम द्वारा दो दिन सीमांकन कर शिकायत कर्ताओं की शिकायत का मौके पर निस्तारण किया गया। राजस्व टीम पिछले 2 दिन से खंभापुर मोहल्ले में वृक्षारोपण, खेलकूद मैदान, तालाब, पशुचर व खलिहान की आरक्षित वेश कीमती जमीन को पिछले काफी समय से अतिक्रमणकारियों ने कब्जे में कर रखा था शिकायत के बाद राजस्व टीम मौके पर पहुंची और सीमांकन कार्य पूरा कर शिकायत का निस्तारण किया। मालूम हो कि पिछले एक माह से लगातार हो रही है। शिकायतों को संज्ञान में लेते हुए प्रशासन ने राजस्व टीम गठित कर खंभापुर की आरक्षित जमीन का सीमांकन कर अतिक्रमणकारियों से मुक्त करने के निर्देश दिए थे। जिस पर विगत शुक्रवार से राजस्व टीम गांव पहुंचकर सीमांकन शुरू किया और शनिवार को प्रक्रिया पूरी करने के बाद शिकायत का मौके पर निस्तारण कर दिया।जांच टीम में शामिल नायाब तहसीलदार सदर अमरेश सिंह, कानून गो सदर जितेंद्र सिंह क्षेत्रीय लेखपाल सुनील कुमार सहित लेखपाल आशुतोष, धरमवीर, सिंह राहुल श्रीवास्तव व रोहित कुमार मौके पर जाकर सभी जमीनों का सीमांकन कर चिन्हित करते हुए निर्विवाद रूप से शिकायत को मौके पर निस्तारित किया।
टिप्पणियाँ
Popular posts
तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराकर आठ फिट उछल कर नाले में गिरी,चालक की मौत
चित्र
बकरी अजगर की गिरफ्त में, हुई मौत
चित्र
आरोपियों को पकड़ने की जगह पीड़ित महिला के पति और पुत्र के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा और सुलह समझौता का बना रही दबाव
चित्र
अवैध संबंधों में रास्ते से हटाने के लिए प्रेमिका ने ही अपने एक अन्य प्रेमी के साथ मिलकर की थी व्यक्ति की हत्या
चित्र
असोथर के टापटेन बाल विज्ञानियो ने राष्ट्रीय आविष्कार प्रतियोगिता में जीते ईनाम
चित्र