रजान अवस्थी के साथ उनके आवास पर गुफ्तगू करती भाजपा विधायक कृष्णा पासवान
असोथर फतेहपुर।भाजपा के कद्दावर जनप्रिय नेता रजान अवस्थी का स्वास्थ्य कई दिनों से खराब चल रहा है अवस्थी जी का हाल चाल जानने के लिए उनके आवास पर शुभचिंतकों एवं भाजपा नेताओं कार्यकर्ताओं के आने जाने का क्रम लगातार जारी है आज बुधवार को खागा क्षेत्र कि लोकप्रिय विधायक श्रीमती कृष्णा पासवान समर्थकों के साथ अवस्थी जी के आवास रायपुर भसरौल के मजरे अगलेहार पहुंच कर औपचारिक भेंट किये और कुशल क्षेम जानने के बाद भाजपा के सदस्यता अभियान को सफल बनाने के लिए विचार विमर्श किये क्षेत्र से लेकर प्रदेश एवं देश कि ताजा राजनैतिक परिदृश्य पर दोनों नेताओं ने विचार साझा किए, राजनीति के मंझे खिलाड़ी भाजपा नेता अवस्थी जी ने खागा क्षेत्र में हों रहें बहुआयामी विकास कार्यों कि प्रशंसा करते हुए विधायक सहित सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किए उपस्थित जनसमूह को भाजपा के सदस्यता मिशन से जोड़ कर भाजपा कि जनहितकारी योजनाओं को लेकर विस्तार से चर्चा की गयी।