कुएं की सफाई के दौरान तीन लोगो की जहरीली गैस से मौत
बांदा - उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में कुएं में कथित तौर पर जहरीली गैस के रिसाव से तीन लोगों की मौत हो गई , ग्रामीणों की सूचना पर मौके में पहुंचे जिला पंचायत सदस्य अरुण सिंह पटेल ने यह जानकारी दी स्थानीय अधिकारियों और पुलिस को दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले में बबेरू विकासखंड के ग्राम पंचायत बड़ागांव में कुएं में कथित तौर पर जहरीली गैस के रिसाव से एक के बाद एक तीन लोगों की मौत हो गई।
बांदा जिले के जिला पंचायत सदस्य अरुण सिंह पटेल ने बताया कि मेरे पैतृक गांव के किसान अनिल पटेल पुत्र मोहनलाल (45) के खेत में लगे धान की फसल में पानी लगाने हेतु गया था जहा पर कुएं में सफाई करने हेतु आज वह नीचे उतरा था, सदस्य जिला पंचायत अरुण सिंह पटेल ने बताया कि जब अनिल पटेल(45) कुएं में उतरा तब वह बेहोश होकर गिर पड़ा तथा उसके बाद अनिल पटेल को बचाने के लिए संदीप पुत्र राजाराम वर्मा (19)और बाला वर्मा पुत्र स्व. तिजोला वर्मा (21) भी कुएं में उतरे लेकिन वे भी वहीं बेहोश होकर गिर पड़े, फलस्वरूप तीनों की मौत हो गई।
जिला प्रशासन और एसडीआरएफ का दल घटनास्थल पर मौजूद है तथा शवों को बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है। अधिकारियों ने बताया कि आशंका है कि कुएं के भीतर जहरीली गैस के कारण तीनों की मौत हुई है। उनके अनुसार शवों के पोस्टमार्टम और फोरेंसिक जांच के बाद मौत के सही कारणों के संबंध में जानकारी मिल सकेगी।