शासन तक पहुंची खंभापुर में अतिक्रमित ग्राम समाज की जमीन की शिकायत
जल्द ही अतिक्रमण मुक्त होगी खलिहान, तालाब, पशुचर, वृक्षारोपण व खेलकूद मैदान की जमीन
फतेहपुर। नगर पालिका परिषद सदर के मोहल्ला खंभापुर में तालाब, खलिहान, पशुचर, वृक्षारोपण एवं खेल के मैदान आदि की लगभग 30 बीघा आरक्षित जमीन पर दबंगों द्वारा इमारतें खड़ी करके अतिक्रमण कर रखा है जिसकी शिकायत शासन स्तर पर की गई है। शिकायतकर्ता नरेंद्र श्रीवास्तव ने शासन को भेजे गए प्रार्थना पत्र में बताया कि राजस्व अभिलेखों में नगर पालिका परिषद फतेहपुर शहर व जनपद फतेहपुर के मोहल्ला खंभापुर में तालाबी खाता संख्या 00 157 के चार गाटा में क्रमशः गाटा संख्या 15 रकबा 0. 1620 हेक्टेयर , गाटा संख्या 25 रकबा 0.9310 हेक्टर गाटा संख्या 142 रकबा, 0.5180 हेक्टेयर, गाटा संख्या 183 रकबा 0.1130 हेक्टेयर कुल रकबा लगभग 1.724 हेक्टेयर है खलिहान खाता संख्या 00 161 गाटा संख्या 200 रकबा 0.7930 हेक्टेयर एवं गाटा संख्या 204 रकबा 0.4050 हेक्टेयर कुल रकबा 1.158 हेक्टेयर पशुचर खाता संख्या 00 154 गाटा संख्या 183 रकबा 0.4050 हेक्टेयर गाटा संख्या 230 रकबा 0.2190 हेक्टेयर , गाटा संख्या 281 रकबा 0.4690 कुल रकबा 1.093 वृक्षारोपण खाता संख्या 00153 गाटा संख्या 208 रकबा 0.7430 हेक्टेयर वही खेल का मैदान खाता संख्या 00 163 गाटा संख्या 253 रकबा 0.2020 हेक्टेयर सरकारी आरक्षित जमीनों का कुल रकबा 4.9600 हेक्टेयर यानी लगभग 30 बीघा है जिसे मोहल्ले के ही दबंग किस्म के लोग राजस्व कर्मचारी एवं अधिकारियों की मिलीभगत से घरों का निर्माण करा कर अतिक्रमण कर लिए हैं । जिससे कागजों तक सीमित तालाब,खलिहान,पशुचर, वृक्षारोपण एवं खेलकूद के मैदान की जमीन में विकसित आबादी लोगों का जीना दुश्वार कर दिया है। उन्होंने शिकायती पत्र में कहा कि खंभापुर मोहल्ले के उपरोक्त अतिक्रमित लगभग 30 बीघा जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराकर उक्त आरक्षित भूमि का वास्तविक स्वरूप में लाकर विकसित किया जाए।