गोवंशों की उचित व्यवस्था को लेकर बॉर्डर की ग्राम सभा जाफराबाद का दो जनपदों के मुख्य विकास अधिकारियों ने एक साथ निरीक्षण कर दिए निर्देश
फतेहपुर।मुख्य विकास अधिकारी फतेहपुर पवन कुमार मीणा एवं मुख्य विकास अधिकारी रायबरेली अर्पित उपाध्याय ने समाचार पत्रों में प्रकाशित खबर का संज्ञान लेते हुए बॉर्डर की ग्राम सभा जाफराबाद का संयुक्त निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लिया,निरीक्षण के दौरान उन्होंने वहां मौजूद गौवंशो के लिए हरे चारे,भूसा,पानी की व्यवस्था देखी ।
मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी द्वारा बताया गया की मौजूद गौवंशो के लिए पर्याप्त मात्रा में भूसा,चारा उपलब्ध है और हमारे पशु चिकित्सा अधिकारी लगातार गौवंशों की देख भाल कर रहे हैं। इस पर मुख्य विकास अधिकारी ने मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया की लगातार स्थिति पर नजर बनाए रखें और ग्राम प्रधान एवं सचिव को भी निर्देशित किया की गौवांशो को चारे और पानी की कोई समस्या न हो यदि कोई समस्या हो तो तत्काल हमे सूचित करें, एवं एसडीएम खागा एवं एसडीएम डलमऊ को निर्देश दिए खंड विकास अधिकारी और पशु चिकित्सा अधिकारी से समन्वय साथापित करके नियमित गौवांशों के खान पान की व्यवस्था की निगरानी करें एवं जिन ग्रामों के पास गंगा का पानी आ गया है,वहां साफ सफाई की समुचित व्यवस्था कराएं,और नियमित दवाओं का छिड़काव भी कराएं जिससे संक्रामक बीमारियों का खतरा न रहे।
उपजिलाधिकारी द्वय द्वारा मुख्य विकास अधिकारी द्वय को आस्वस्थ किया गया की गंगा का जलस्तर लगातार घट रहा है अब स्थिति सामान्य है,जैसे ही जलस्तर और घट जाएगा,वहां मौजूद गौबंशों को अन्य स्थान पर समायोजित कर लिया जाएगा।
उन्होंने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि सभी पशुओं का टीकाकरण कराएं,खंड विकास अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा की नालियों की नियमित सफाई कराएं जिससे पानी जमा न होने पाए एवं झाड़ियों को भी कटवाएं,अपने अधिनस्तों के माध्यम से ग्रामवासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करें तथा ये सुनिश्चित करें की सफाई कर्मी नियमित ग्रामों में जाएं और रोस्टर के अनुसार साफ सफाई करें।
इस अवसर पर एसडीएम खागा,एसडीएम डलमऊ,मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी रायबरेली,अधिशाषी अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग , खंड विकास अधिकारी सहित हथगाम,खंड विकास अधिकारी गौरा, सहित संबंधित उपस्थित रहे।