खागा लोक अदालत में नही पहुंचे अधिकारी शिकायतकर्ता एस आई को एप्लिकेशन देकर बैरंग लौटे
खागा- आज 14 सितंबर शनिवार को खागा नगर पंचायत परिसर में लोक अदालत लगाकर क्षेत्रीय लोगों की समस्याओं का समाधान होता है पर आज लोक अदालत में समस्या सुनने वाले अधिकारी आये ही नही सिर्फ जिले न्यालय से भेजे गये सुरक्षा में एस आई व एक महिला आरक्षी ही मौजूद रही शिकायतकर्ता दस बजे से इंतजार करते है जब डेढ़ बजे तक अधिकारी का इंतजार करते रहे जब अधिकारी नही आये तो सभी शिकायतकर्ताओं ने फ़तेहपुर न्यालय से आये राजबहादुर सरोज से पूंछा क्या करे तो एस आई ने कहा हमे एप्लिकेशन देदो अगर कोई आया तो उन तक हम ये एप्लीकेशन पहुंचा देगें शिकायतकर्ता राहुल यादव सुजरही, सिकटु,अखिलेश, केशलाल नामदेव,केदार, क्षत्रपाल मौजूद एस आई राजबहादुर सरोज को एप्लीकेशन देकर वापस लौट गये।