तारिक नदीम ने अमन को रक्त दान कर की मानवता की मिसाल पेश
किडनी मरीज बच्चे को रक्त दान कर बचाई जान
बाँदा - मीडिया प्रभारी सेवर्स ऑफ लाइफ सुनील सक्सेना ने अवगत कराया की सेवर्स ऑफ़ लाइफ संस्था के पास अटैंडेंट कुलदीप गुप्ता की डिमांड आई की अमन नाम के 10 वर्षीय बच्चे को रक्त की अर्जेंट आवश्यकता है
अमन कुमार उम्र 10 वर्ष पुत्र स्वर्गीय कृष्ण कुमार निवासी हमीरपुर की जन्म से एक किडनी नहीं है। दूसरी किडनी भी डैमेज है। शरीर में डॉक्टरों ने खून की कमी बताई है। केवल 5 पॉइंट ब्लड है ।
सलमान खान अध्यक्ष सेवर्स ऑफ लाइफ बांदा ने तत्काल ग्रुप में डिमांड डाली और तारिक नदीम जी से संपर्क किया वे तत्काल ब्लड देने के लिए तैयार हो गए और जिला अस्पताल पहुंचकर अमन को रक्तदान कर उसकी जान बचाई। हम सभी तारिक नदीम जी के उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं और बच्चे के स्वस्थ होने की भगवान से प्रार्थना करते हैं मौके पर सैवर्स ऑफ लाइफ के अध्यक्ष सलमान खान, सलाहकार/मीडिया प्रभारी सुनील सक्सेना, मुख्य सद्स्य आसिफ अंसारी मौजूद रहे।