एक माह पहले जला घनघौल का ट्रांसफार्मर नहीं बदला गया
असोथर फतेहपुर।विजली विभाग कि लापरवाही का खामियाजा उपभोक्ताओं को भुगतना पड़ रहाअसोथर थाना क्षेत्र के गांव घनघौल में लगा 35 किलो वाट का विद्युत ट्रांसफार्मर एक माह पहले जल गया था जिसे बदला नहीं गया है आन लाइन शिकायत के बाद भी समस्या का निराकरण न होने से उपभोक्ता परेशान है घनघौल में विद्युत आपूर्ति विद्युत उपेंद्र गाजीपुर से ही जाती है उपभोक्ताओं का कहना है कि विजली विभाग के अधिकारियों से कई वार शिकायत की गई थी लेकिन उनके द्वारा ट्रांसफार्मर नहीं बदल गया अब जिला अधिकारी से शिकारी की जाएगी बाइस उपभोक्ताओं के घरों में अंधेला क़ायम है बच्चों कि पढ़ाई लिखाई प्रभावित हैं उपभोक्ता रामसहाय शुक्ला मंगल शुभम विश्राम राम विशाल गुलाब ,शारदा प्रसाद अनिल गजराज पप्पू परेशान हैं