परिवार बचाओ अभियान के तहत 10 सूत्रीय मांगों को लेकर बहुजन क्रांति पार्टी ने महामहिम राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन
परिवार बचाओ अभियान के तहत 10 सूत्रीय मांगों को लेकर बहुजन क्रांति पार्टी ने महामहिम राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन


फतेहपुर।परिवार बचाओ अभियान सहित 10 सूत्रीय मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट परिसर पहुचे बहुजन क्रांति पार्टी (मा,अ)के प्रांतीय सचिव के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन भेजा।इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय अध्यक्ष भी साथ थे।
जिलाधिकारी को ज्ञापन देने के बाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रंजीत सिंह ने कहा वर्तमान समय में जो माहौल बना है उससे वैवाहिक जीवन पर बहुत बुरा असर पड़ रहा है।जिसको बचाने के हमारी पार्टी परिवार बचाओ अभियान चला रही।हमारे पार्टी की 10 मांग है।
जिसमें विवाह पूर्व लिव एंड रिलेशनशिप को अपराध की श्रेणी में रखा जाए।रंग रैलियां मनाने वाले पुरुषों की सूचना जैसे सार्वजनिक किया जाता है उसी तरह महिलाओं की भी सूचना सार्वजनिक किया जाए।साथ ही जो परिवार जेल काट रहे हो उन्हें इसके कारण की जानकारी न दी जाए।
दहेज अधिनियम 1961 के तहत दहेज मांगने वालों के विरुद्ध शिकायत मिलने पर 7 वर्ष तक का सजा सुनाई जाती है जिससे इस कानून का 70 प्रतिशत दुरुपयोग हो रहा है।जिसको रोकने के लिए 30 दिन का समय शिकायत दर्ज कराने के लिए दिया जाए।तभी लाखों परिवार का शोषण खत्म होगा।
क्रूरता, यातना देकर जो दहेज लिया जाता है उसे रोकने के लिए जो कानून बना है उसमें सुधार की जरूरत है।पहली पत्नी के रहते दूसरी शादी करने पर अपराध माना जाता है इस प्रकार के अपराध करने वालों के विरुद्ध पुलिस कोई कार्यवाही नही करती है।जिससे वैवाहिक जीवन खत्म हो रहा है।
ऐसे ही और भी मांग हमारी पार्टी की ओर से ज्ञापन के माध्यम से भेजा गया है।इस मौके पर घनश्याम, बदलू,दुर्गेश प्रसाद, संतोष,राम भवन,प्रदीप,राम सनेही, मोती लाल सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ