घोष पुलिस ने जुआ खेलते हुये 12 लोगो को 39210 रूपये के साथ किया गया गिरफ्तार
घोष पुलिस ने जुआ खेलते हुये 12 लोगो को 39210 रूपये के साथ किया गया गिरफ्तार

जनपद फतेहपुर। थाना सुल्तानपुर घोष पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल द्वारा चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत अपर पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी खागा के निकट पर्वेक्षण में थाना सुल्तानपुर घोष पुलिस टीम के द्वारा मुखबिर की सूचना पर 14 नफर अभियुक्तगण को हारजीत की बाजी लगाकर जुआ खेलेत हुए मौके से 12 नफर अभियुक्तगणों को मय मालफड़ 30520 रूपये व जामा तलाश 8690 रूपये व ताश के पत्ते व 39210 रूपये के साथ बहोईपर बगहा में बबलू महाराज के ट्यूबेल से ग्राम सेमौरी थाना सुल्तानपुर घोष से गिरफ्तारी कर नियमानुसार थाना स्थानीय पर जुआ अधिनियम पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की है।गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण शिवचन्द्र पुत्र हरिमोहन उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम बरकतपुर थाना खागा,नरोत्तम सिंह पुत्र रामशरण निवासी ग्राम अल्लीपुर थाना सुल्तानपुर घोष 34 वर्ष,प्रेमचन्द्र सिंह उर्फ ननकऊ सिंह पुत्र यशवन्त सिंह निवासी ग्राम बुदवन थाना खागा 57 वर्ष,प्रदीप कुमार पुत्र लालू निवासी ग्राम नौसेरा थाना सिकोहाबाद फिरोजाबाद उम्र 35 वर्ष हालपता नयापुरवा पेट्रोल पंप के सामने मुक्तिधाम के पास नौबस्ता रोड़,पप्पू उर्फ वरिन्द्र निवासी ग्राम सुल्तानपुर घोष उम्र 51 वर्ष,नर्मेन्द्र उर्फ बिपाती पुत्र सदासिंह निवासी ग्राम 25 वर्ष, गोविन्द प्रसाद पुत्र बाबूलाल निवासी ग्राम सेमौरी 32 वर्ष,बाबू उर्फ रामकृपाल पुत्र वैजनाथ निवासी ग्राम बुदवन थाना खागा,मोनू पुत्र दुखौराम निवासी प्राम बुदवन थाना खागा 25 वर्ष,अमरसिंह पुत्र सुन्दर निवासी निवियापर मजरे सेमौरी 59 वर्ष, राजू सिंह पुत्र विजयी सिंह निवासी बदलुआपुर थाना खागा 36 वर्ष, लालमुनि उर्फ नागेन्द्र पुत्र स्वा) गुलाम सिंह निवासी नई बस्ती चौड़ाखेर खागा थाना 52 वर्ष को गिरफ्तार किया वही मौके से भागे हुए अभियुक्तगण, विनोद यादव पुत्र सीताराम निवासी ग्राम मकदूमपुर सेमौरी, रामधनी पुत्र अज्ञात निवासी बरकतपुर अभियुक्तगणों के कब्जे से बरामद माल मालफड़ 30520 रूपये व 52 अदद ताश की पत्ते व जामा तलाश 8690 रूपये कुल 39210 रूपये मिला।गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम,थानाध्यक्ष राजेन्द्र कुमार त्रिपाठी उप निरीक्षक आकाश मिश्रा, दिलीप कुमार, अनिल कुमार सिंह
कांस्टेबल संदीप राजभर रविप्रकाश राजेश,अजीत सिंह,पवन कुमार सहित समस्त पुलिस टीम मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ