बुजुर्ग सेवा समिति ने सेवा करते पूर्ण किए 25 वर्ष
बुजुर्ग सेवा समिति ने सेवा करते पूर्ण किए 25 वर्ष

पूरा जीवन बुजुर्गों की सेवा के लिए समर्पित। बुजुर्ग सेवक भीम सिंह चौहान 

कानपुर।बुजुर्ग सेवा समिति के द्वारा 25 वर्ष पूर्ण होने पर संस्थापक भीम सिंह चौहान के द्वारा बुजुर्ग माता पिता को दूध ब्रेड बिस्किट फल आई ड्रॉप सहित धनराशि भेंटकर आशीर्वाद लिया। इस मौके पर भीम सिंह चौहान ने युवा पीढ़ी को संदेश देते हुए कहा की जीवन तभी आपका पूर्ण होगा जब बुजुर्गो का आप ख्याल और सम्मान रखेंगे। बुजुर्गो ने जैसे ही बुजुर्गों ने अपने पुत्र स्वरूप भीम सिंह चौहान को देखा उन्होंने दोनों हाथो को उठाकर आशीर्वाद दिया। बुजुर्ग सेवा समिति को विगत 25 वर्षों से सेवा देते आ रहे भीम सिंह चौहान ने कहा की बुजुर्गो की सेवा करने से सभी तीर्थ यात्रा का पुण्य प्राप्त होता हैं। कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य समाजसेवी डॉ यू एस सिंह एवं शिवबरन सिंह चौहान ने अपने हाथो से खाद्य सामग्री वितरित करते हुए संस्थापक भीम सिंह चौहान को बधाई देते हुए कहा की लाखों लाख सुपुत्रो में कही जाकर आप जैसा पुत्र होता है। उन्होंने 25 वर्ष तथा 300 माह पूर्ण होने की शुभकामनाएं देते हुए संस्थापक श्री चौहान के दीर्घायु होने की कामना करते हुए बताया कि वैसे तो कई कार्यक्रमों में जाना बना रहता हैं किंतु बुजुर्ग सेवा समिति के द्वारा इस आयोजन में आना सौभाग्य का विषय है। भीम सिंह चौहान ने बताया की बिना किसी सरकारी तथा गैर सरकारी मदद के वह यह कार्य करते आ रहे हैं तथा जीवन की आखरी सांस तक करते रहेंगे। कार्यक्रम में पहुंचे बउवा ठाकुर अभिषेक चौहान ने संस्थापक भीम सिंह चौहान का आभार प्रकट किया।
टिप्पणियाँ
Popular posts
बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत संचालित विभिन्न कार्यक्रमों के अनुश्रवण हेतु शासन द्वारा गठित टास्क फोर्स के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु जनपद स्तरीय बैठक जिला अधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न
चित्र
खजुहा के मेले में मंत्रों द्वारा लक्ष्मण शक्ति लगाई जाती है संजीवनी बूटी से जागती है चेतना
चित्र
पड़ोसी द्वारा अश्लील हरकत करने पर थाने में न्याय न मिलने पर महिला ने एस पी से की शिकायत
चित्र
लक्ष्मी तिवारी के डेरा में खुला मिनी बैंक,अब उपभोक्ताओ को नहीं लगानी पड़ेगी शहर ,कस्बे की दौड़
चित्र
हनुमान एवं श्री राम को मुस्लिम बताने वाले शिक्षक पर दर्ज हो देशद्रोह का मामला: राहुल प्रधान
चित्र