पवित्र त्यौहार पर महिलाओं को सुशील ने बांटी खुशियां
पवित्र त्यौहार पर महिलाओं को सुशील ने बांटी खुशियां 

करवा चौथ पर निर्धन महिलाओं के बीच समाज सेवी की पहल से खिले चेहरे 

फतेहपुर।करवा चौथ का पर्व जनपद में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।बिन्दकी तहसील क्षेत्र के तिलोकीपुर, परसरामपुर,  गडरियापुर, साम्बासी नोनिहानपुर जोनिहा क्षेत्र के पांच गांवों में निर्धन , गरीब , शोषित , वंचित परिवारों के बीच समाजसेवी, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी सुशील पटेल दोषी द्वारा महिलाओं को साड़ी देकर आर्थिक मदद से बांटी खुशियां,अनोखी पहल से निर्धन महिलाओं  के खिले चेहरे महिलाओं ने आभार व्यक्त करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना।इस मौके पर मनीष प्रताप, नमिता सिंह, अंजू , अमन पटेल, आयुष पटेल, सौरभ गौतम,नूर आलम प्रमुख रूप से रहे मौजूद।
टिप्पणियाँ