करंट की चपेट में आने से बंदर की मौत बजरंग सेना टीम ने कराया अंतिम संस्कार
फतेहपुर। शहर के आई टी आई मे नालें के पास बिजली के पोल से करंट की चपेट मे आने से बजरंगी ( बंदर ) की मौत हो गई जिसकी सूचना बजरंग सेना के जिला अध्यक्ष चन्दन सिंह राणा को मिली सूचना मिलते हि बजरंग सेना की टीम मौक़े पर पहुंचकर सूचना वन विभाग को दी परन्तु वन विभाग ने साफ इंकार कर दिया की बंदर अब हमारे कार्य क्षेत्र में नहीं है जिस पर जिला अध्यक्ष व पूरी टीम ने रोष व्यक्त किया और नगर पालिका का सहारा लेकर अंतिम संस्कार कराया और नगर पालिका , बिजली विभाग, व वन विभाग के ऊपर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है और निर्णय लिया की बहुत जल्द बजरंग सेना टीम ज्ञापन के माध्यम से इस लापरवाही के विषय मे जिलाधिकारी को अवगत कराएंगे।
इस मौक़े पर बजरंग सेना जिला अध्यक्ष ठाकुर चन्दन सिंह राणा व दुर्गेश राजपूत,शिवम् श्रीवास्तव,दीपक सोनी, गुज्जर , आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।