बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत संचालित विभिन्न कार्यक्रमों के अनुश्रवण हेतु शासन द्वारा गठित टास्क फोर्स के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु जनपद स्तरीय बैठक जिला अधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न
बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत संचालित विभिन्न कार्यक्रमों के अनुश्रवण हेतु शासन द्वारा गठित टास्क फोर्स के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु जनपद स्तरीय बैठक जिला अधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न



फतेहपुर।बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत संचालित विभिन्न कार्यक्रमों के अनुश्रवण हेतु शासन द्वारा गठित टास्क फोर्स(मध्यान्ह भोजन योजना)एवं जनपद स्तरीय टास्क फोर्स(निपुण भारत मिशन)के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु जनपद स्तरीय बैठक कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में जिलाधिकारी रविंद्र सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। 
उन्होंने कहा कि ऑपरेशन कायाकल्प के तहत जनपद के परिषदीय विद्यालयो में जिन पैरामीटरों का कार्य  शेष बचा है, को समयबद्धता से पूर्ण कराये। जिससे कि परिषदीय विद्यालयों को आपरेशन कायाकल्प के तहत सभी पैरामीटरों में संतृप्त किया जा सके एवं जिन परिषदीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं का आधार कार्ड नही बना है एवं आधार वेरिफिकेशन शेष है, को जल्द से जल्द पूरा कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने बेसिक शिक्षा अधिकारी से कहा कि जिन परिषदीय विद्यालयों में विद्युत कनेक्शन नही हुआ है एवं जिन परिषदीय विद्यालयों से हाईटेशन के तार परिषदीय विद्यालय के परिसर से गये है, हटवाने के लिए अधीक्षण अभियंता विद्युत से समन्वय कर कार्य को पूरा कराये तथा  विद्यालयो में अध्यापक व छात्र की उपस्थिति की रिपोर्ट से अगली बैठक में अवगत  कराये तथा निपुण भारत मिशन के तहत विद्यालयवार निपुण(सक्षम, माध्यम, संघर्षशील) छात्र-छात्राओ  की रिपोर्ट से भी अवगत कराये साथ ही विद्यालय की निपुण रिपोर्ट का ए0आर0पी0, एस0आर0जी0 स्थलीय निरीक्षण कर  क्रॉस वेरिफिकेशन  कर रिपोर्ट से अवगत कराये। दोबारा निर्मित किये जाने वाले निर्माणाधीन परिषदीय विद्यालयों का निर्माण कार्य करने वाली कार्यदायी संस्थाये चरणबद्ध तरीके से एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से जल्द से जल्द कार्य  पूर्ण कराकर नियमानुसार कार्यवाही पूरी करते हुए बील्डिंग को  हैंडओवर करें। उन्होंने कहा कि स्वीकृति किये गए जर्जर भवनों के ध्वस्तीकरण का कार्य नियमानुसार कार्यवाही पूरी करते हुए ध्वस्तीकरण कराया जाय एवं  परिषदीय विद्यालयों की साफ-सफाई नियमित रूप से कराये।  
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीना, जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक डी0आर0डी0ए0,उपायुक्त मनरेगा, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला पंचायत राज अधिकारी, डायट प्राचार्य, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, सहित समस्त खण्ड विकास अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी  सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
Popular posts
वयोवृद्ध समाजसेवी बाबा राममूर्ति महाराज के निधन से शोक कि लहर,अंत्येष्ठी में उमड़ा जनसैलाब
चित्र
ग्रा.प.ए. की जिला व नगर इकाई के संयुक्त तत्वाधान में धूमधाम से मनाई गई विद्यार्थी जयंती
चित्र
चकबंदी न्यायालय का पेशकार रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार
चित्र
जनपद न्यायाधीश ने जिला कारागार का किया निरीक्षण
चित्र
मेडिकल कॉलेज के आउटसोर्सिंग कर्मचारीयों ने किया प्रदर्शन
चित्र