डेंगू से बचाने के लिए इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष ने शुरू किया बचाव अभियान
फतेहपुर।डेंगू के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी,आरोग्य भारती व डॉ सत्यनारायण सेवा फाउंडेशन के तत्वाधान में चेयरमैन डॉ अनुराग श्रीवास्तव द्वारा डेंगू बचाव अभियान का शुभारंभ किया गया।जिसके अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय पनी द्वितीय व आंगनबाड़ी केंद्र पनी के 40,प्राथमिक विद्यालय पनी प्रथम,आंगनबाड़ी केंद्र चौधराना प्रथम के 51 कुल 91 बच्चों को डेंगू व अन्य संक्रामक बीमारियों से बचाव व रोगप्रतिरोधक क्षमता विकसित करने हेतु होमियोपैथिक औषधि का निःशुल्क वितरण किया गया।साथ ही डॉ अनुराग द्वारा सभी बच्चों को स्वच्छता का विशेष ध्यान रखने हेतु समझाया गया क्योंकि स्वच्छता का विशेष ध्यान रखकर हम बहुत सी बीमारियों से बच सकते हैं,पीने के पानी को उबालकर पियें, कही भी पानी इकट्ठा न होने दे क्योंकि रुके हुए पानी मे मच्छरों का जन्म होता है।इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या चित्रांगदा सिंह, मेराज बानो उपस्थित रहीं।