नगर पंचायतों के डीपीआर के अनुमोदन/परीक्षण हेतु समिति की बैठक कलेक्ट्रेट महात्मा गॉंधी सभागार में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक संपन्न
फतेहपुर।नगर पंचायतों के डीपीआर के अनुमोदन/परीक्षण हेतु समिति की बैठक कलेक्ट्रेट महात्मा गॉंधी सभागार में जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिलाधिकारी ने शासन की मंशा के अनुरूप मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना के अंतर्गत निर्धारित बजट के अनुरूप नगर पंचायतों(खागा, कोड़ा जहानाबाद, असोथर, खखरेरू, कारीकान धाता) से तैयार किये गए कार्यो के प्रस्ताव व डीपीआर पर विस्तार से चर्चा की और संबंधितो को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि अधिशासी अधिकारी इस आशय का प्रमाण पत्र दे कि उक्त योजना के तहत कार्य सम्मिलित किये गए है दूसरी योजना से अच्छादित नही है, साथ ही कार्यो का प्रस्ताव निर्धारित बजट के अनुसार से ही तैयार किया गया है। उन्होंने कहा कि स्ट्रीट/हाईमस्क लाईट लगाया जाना है का जेम पोर्टल से ही क्रय किया जाय और स्टाक रजिस्टर बनाकर अंकन भी किया जाय।
इस मौके पर अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) धीरेंद्र प्रताप, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी, अधिशासी अभियंता जल निगम(शहरी), जिला उद्यान अधिकारी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद फतेहपुर, खागा, कोड़ा जहानाबाद, असोथर, खखरेरू, कारीकान धाता सहित सम्बंधित उपस्थित रहे।