ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश जिला इकाई फतेहपुर की नगर कमेटी गठन समारोह हुआ संपन्न*
*ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश जिला इकाई फतेहपुर की नगर कमेटी गठन समारोह हुआ संपन्न*

👉 *जिलाध्यक्ष ने नगर कमेटी के नवनियुक्त पदाधिकारी व सदस्यों को दिलाई कर्तव्य एवं निष्ठा की शपथ*

*फतेहपुर*। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश जिला इकाई फतेहपुर की नगर कमेटी गठन समारोह का आयोजन जिला कार्यालय रुद्र सदन खंभापुर साथरियांव रोड  में संपन्न हुआ। जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष कुमुद तिवारी तथा संचालन वरिष्ठ महामंत्री सुजान सिंह गौतम ने किया।
गठन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप मौजूद प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अमरजीत सिंह ने गणेश शंकर विद्यार्थी की प्रतिमा में माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन प्रदेश स्तरीय संगठन है जिनके हजारों की संख्या में पदाधिकारी लगभग सभी जिलों में सक्रिय रूप से कार्य कर रहे हैं उन्होंने कहा कि संगठन की मर्यादा को बचाते हुए पत्रकारिता को पत्रकार बनकर ही सभी लोगों को  काम करना चाहिए।
इस दौरान जिलाध्यक्ष ने मां सरस्वती जी की प्रतिमा में माल्यार्पण कर गठन समारोह  कार्यक्रम में नवनिर्वाचित नगर कमेटी के अध्यक्ष आशीष सिंह चंदेल को बधाई देते हुए कमेटी के संरक्षक प्रवेश कुमार सिंह,नगर वरिष्ठ उपाध्यक्ष अभिषेक श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष विमलेश कुमार गुप्ता, अखिलेश सिंह, वरिष्ठ महामंत्री मनोज शुक्ला, महामंत्री प्रवीण कुमार, ऋषभ पांडे, वरिष्ठ मंत्री नितेश कुमार शुक्ला, मंत्री जावेद, अवनीश श्रीवास्तव, शिवकुमार, रोहित अग्रहरि, जय कुमार कुशवाहा, संदीप कुमार, अमित कुमार को माला पहनाकर कर्तव्य और निष्ठा की शपथ दिलाई।
जिला अध्यक्ष कुमुद तिवारी ने पत्रकार हित में चर्चा करते हुए संगठन के सभी पदाधिकारी और सदस्यों को विश्वास दिलाया कि किसी पत्रकार साथी के साथ उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा पत्रकारों की लड़ाई में प्रदेश स्तर के लोग शामिल होंगे तथा महामंत्री सुजान सिंह गौतम ने कहा कि ग्रामीण पत्रकार संगठन से जुड़े जिला व नगर कमेटी के पदाधिकारी व सदस्यों के उत्पीड़न को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। 
इस मौके पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष नरेंद्र श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष महेश त्रिपाठी, महामंत्री सुशील त्रिपाठी, कोषाध्यक्ष जयपाल सिंह समेत एसोसिएशन के समस्त पदाधिकारी एवं सदस्य रहे मौजूद।
टिप्पणियाँ
Popular posts
वयोवृद्ध समाजसेवी बाबा राममूर्ति महाराज के निधन से शोक कि लहर,अंत्येष्ठी में उमड़ा जनसैलाब
चित्र
ग्रा.प.ए. की जिला व नगर इकाई के संयुक्त तत्वाधान में धूमधाम से मनाई गई विद्यार्थी जयंती
चित्र
चकबंदी न्यायालय का पेशकार रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार
चित्र
जनपद न्यायाधीश ने जिला कारागार का किया निरीक्षण
चित्र
मेडिकल कॉलेज के आउटसोर्सिंग कर्मचारीयों ने किया प्रदर्शन
चित्र