पटाखा फैक्ट्री संचालक व बेटे की चिंगारी से जलकर मौत
पुलिस को सूचना दिए बगैर बेटे का कर दिया अंतिम संस्कार
फतेहपुर। फैक्ट्री में पटाखा बनाकर निकले पिता-पुत्र बाहर खुले स्थान पर औजार के माध्यम से रस्सी काटते समय निकली चिंगारी से झुलस गए। झुलसे फैक्ट्री संचालक व उसके बेटे को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां देर रात पहले बेटे की मौत हो गई। शनिवार की दोपहर फैक्ट्री संचालक की भी सांसे थम गई। हालांकि पुलिस को बगैर सूचना दिए ही बेटे का अंतिम संस्कार कर दिया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आतिशबाज संचालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले में अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी हैं।
जानकारी के अनुसार खागा कोतवाली क्षेत्र के मुसवापर मोहल्ला निवासी चांदबाबू पटाखा बनाने का काम करता था। उसके पास आतिशबाजी का लाइसेंस था। असोथर थाना क्षेत्र के सातों धरमपुर गांव में उसका पटाखा बनाने का कारखाना था। यहां पर आतिशबाज अपने परिवार के सदस्यों के साथ पटाखा बनाने का काम करता था। बताया जा रहा है कि शुक्रवार की रात चांदबाबू और उसका 15 वर्षीय बेटा आसियान कारखाने से पटाखा बनाने के बाद बारूद लगी रस्सी को लेकर गांव के बाहर खेतों में औजार से काट रहे थे। इस दौरान बाप बेटे के शरीर में बारूद लगे होने के चलते औजार से निकली चिंगारी से शरीर मे आग पकड़ ली। इस हादसे में बाप-बेटे बुरी तरह झुलस गए। जिन्हें आनन-फानन परिजन शहर के निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां इलाज के दौरान देर रात आसियान की मौत हो गई। पुलिस को बगैर सूचना दिए ही परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया। शनिवार को घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई। इस दौरान पता चला कि शनिवार दोपहर आतिशबाज चांदबाबू की भी निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। इस पर सूचना पर पहुंची पुलिस ने चांदबाबू के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एसपी धवल जायसवाल ने बताया कि लाइसेंस धारक आतिशबाज चांदबाबू की आग लगने से मौत हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है। स्थानीय थाना पुलिस को मामले में आगे की विधिक कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं।
-----------------------------------------------------------------------------------
शराबी ने फांसी लगाकर जीवनलीला की समाप्त
फतेहपुर। बिंदकी कोतवाली के खजुहा में शनिवार की रात 30 वर्षीय शराबी ने घर के अंदर फांसी लगाकर जीवनलीला समाप्त कर ली। पुलिस ने शव को विच्छेदन हेतु भेजा है। जानकारी के अनुसार खजुहा निवासी देवीदीन का पुत्र फूलचन्द्र शराब पीने का आदी था। जिसके चलते आए दिन पत्नी सविता से झगड़ा होता था। शनिवार की शाम नशे में धुत होकर घर आया और पत्नी से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। जिस पर उसने घर में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। घटना की जानकारी मृतक के भाई रवीन्द्र कुमार ने दी है।
------------------------------------------------------------------------------------
सर्पदंश से महिला की मौत
फतेहपुर। हथगाम थाना क्षेत्र के ग्राम फुद्दी का पुरवा में देर रात सोते समय 35 वर्षीय महिला को जहरीले सर्प ने डस लिया। जिसे उपचार के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जहां इलाज के बाद उसकी मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार फुद्दी का पुरवा गांव निवासी संतोष कुमार उर्फ रजोल की पत्नी रन्नो देवी अपने कमरे में सो रही थी। रात लगभग ढाई बजे जहरीले सांप ने उसे काट लिया। इसकी जानकारी जब परिजनों को हुई तो पहले उसे सीएचसी ले गए हालत गंभीर होने पर चिकित्सक ने सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। परिजन सरकारी एंबुलेंस से उसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया। सूचना पाकर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया।
----------------------------------------------------------------------------------
ट्रैक्टर की चपेट में आकर बाइक सवार की मौत
फतेहपुर। हुसैनगंज थाना क्षेत्र के ग्राम मवई कुटी हथगाम रोड पर शनिवार की रात ट्रैक्टर की चपेट में आ जाने से 40 वर्षीय बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। उपचार के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के अनुसार हुसैनगंज थाना क्षेत्र के लाल का पुरवा मजरे मवई गांव निवासी स्व. राधेश्याम का पुत्र गुलाब सिंह अपनी ससुराल गया था। देर रात लौटते समय जब वह मवई कुटी के पास पहुंचा तभी सामने से आ रहे ट्रैक्टर ने बाइक में टक्कर मार दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची एंबुलेंस ने घायल को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय पहुंचाया। जहां इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया।
----------------------------------------------------------------------------------
अलग-अलग सड़क हादसों में तीन घायल
फतेहपुर। जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों के अंतर्गत शनिवार की सुबह हुए सड़क हादसों के दौरान तीन लोग घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।
जानकारी के अनुसार शहर क्षेत्र के सैय्यदवाड़ा मुहल्ला निवासी स्व. नौशाद का 30 वर्षीय पुत्र मो. शादाब उर्फ राजा ई-रिक्शा चालक है। बताते हैं कि अल्लीपुर सवारी छोड़कर वापस आ रहा था। जैसे ही वह ओवर ब्रिज के नीचे पहुंचा तभी तेज रफ्तार पिकअप ने ई-रिक्शा में टक्कर मार दिया जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। इसी प्रकार खागा कोतवाली क्षेत्र के बरकतपुर गांव निवासी मन्ना यादव का तीस वर्षीय पुत्र तिलक बाइक से रिश्तेदारी में जा रहा था। जब वह अकोढ़िया मोड़ के पास पहुंचा तभी सामने से आ रही बाइक से भिड़ंत हो गई जिससे वह घायल हो गया। उधर जालौन जनपद निवासी लटोरे का 22 वर्षीय पुत्र नीरज लोडर चालक है। बताते हैं कि भाड़ा लेकर वह चौडगरा आया था। तभी बकेवर थाने के अंतर्गत रोड किनारे गाड़ी खड़ी कर लघुशंका करने लगा इसी बीच तेज रफ्तार बाइक सवार ने उसे टक्कर मार दिया जिससे वह घायल हो गया। सूचना पर पहुंची सरकारी एंबुलेंस ने घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया।
---------------------------------------------------------------------------------
युवती का हत्यायुक्त मिला शव, हड़कंप
- सदर कोतवाली के चौफरवा के पास रोड किनारे मिला शव
- युवती के शव की नहीं हुई पहचान, पुलिस शिनाख्त में जुटी
फतेहपुर। एक अज्ञात महिला का खून से सना शव सुनसान सड़क पर पड़ा मिला। सदर कोतवाली क्षेत्र के चौफेरवा पावर हाउस के पास राहगीरों ने जब देखा, तो तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस अब महिला की शिनाख्त में जुटी है और सोशल मीडिया पर उसकी फोटो डाल कर पहचान कराने में जुटी है।
सूचना मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक विजय शंकर मिश्रा और डीएसपी सुशील कुमार दुबे पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस जांच के दौरान पाया गया कि महिला के चेहरे और नाक पर गहरे चोट के निशान थे, जिससे खून बह रहा था। प्रारंभिक जांच में महिला की उम्र 26 साल आंकी गई है। अपर पुलिस अधीक्षक विजय शंकर मिश्रा ने बताया, महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की गहराई से जांच की जा रही है। पहचान के लिए प्रयास जारी हैं। फिलहाल घटनास्थल के आसपास कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं मिला, जिससे जांच में मुश्किल आ रही है। रात 11 बजे के करीब शव मिलने की सूचना पुलिस को दी गई थी। पुलिस टीम हत्या के कारणों और अपराधियों का पता लगाने के लिए सक्रिय हो गई है। इलाके में दहशत का माहौल है और लोग इस घटना के पीछे की सच्चाई जानने का इंतजार कर रहे हैं। पुलिस की टीमें हर बिन्दु पर जांच कर रही हैं ताकि जल्द से जल्द मामले का खुलासा हो सके।