डॉक्टर जेके उमराव कानपुर जिले में एक कार्यक्रम के दौरान चिकित्सा रत्न से किए गए सम्मानित
फतेहपुर जनपद के एक और डॉक्टर ने बढ़ाया फतेहपुर का सम्मान
फतेहपुर। जिले के तांबेश्वर नगर स्थित जे.के चाईल्ड केयर हॉस्पिटल के डॉक्टर एवं बाल रोग विशेषज्ञ डॉ.जे.के. उमराव को कानपुर के होटल विजय कास्टीनेशल में उत्तर प्रदेश की प्रदेश नर्सिंग होम एसोसिएशन की वार्षिक बैठक कार्यक्रम में चिकित्सा क्षेत्र में बेहतर चिकित्सा एवं विशेष योगदान के लिए चिकित्सा रत्न से सम्मानित किया गया।
जनपद में बच्चो के स्पेसलिस्ट डॉक्टर को सम्मनित किये जाने पर डॉक्टर्स एसोसिएसन ने सर्वोच्च एवं बेहतर चिकित्सा को देखते हुए खुशी जाहिर की है। उन्होंने बताया कि चिकित्सा रत्न से सम्मानित किए जाने पर हमें खुशी हो रही है और ऐसा ही प्रयास हमेशा रहेगा कि आम जनता को बेहतर चिकित्सा सेवा देते रहे । उन्होंने बताया कि हम लगभग 24 घंटे में 16 घंटे सेवाएं देते है और हम गरीबो के दुख में हर समय खड़े रहते है इस लिए उन्हें चिकित्सा रत्न से सम्मनित किया गया है ।