श्री कृष्णा आदर्श विद्या मंदिर मुख बधिर एवं मंदबुद्धि दिव्यांग विद्यालय खंभापुर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री का मनाया गया जन्म दिवस
फतेहपुर।स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा व महात्मा गांधी जी के साथ लाल बहादुर शास्त्री जी के जन्मदिवस का आयोजन।संस्था द्वारा दिनांक 15.09.2024 से 01.10.2024 तक स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा मनाया गया। इस अवधि में संस्था द्वारा विद्यालय व विद्यालय के आस-पास स्वच्छता अभियान चलाया गया। जिसमें कूड़ा बिन व इकट्ठा कर जलाया गया। तथा सभी से अपील की गई की मन में धारणा रखें कि न गंदगी करेंगे और ना किसी को करने देंगे। स्वच्छ भारत मिशन की दसवीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में श्रीकृष्ण आदर्श विद्या मंदिर मूकबधिर एवं मंदबुद्धि दिव्यांग विद्यालय खंभापुर फतेहपुर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी का 155 वां तथा लाल बहादुर जी का 112 वां जन्म दिवस मनाया। सर्वप्रथम प्रभात फेरी निकाली गई। तत्पश्चात अध्यक्षता कर रहे डॉक्टर वकील अहमद (जिला प्रभारी बोर्ड ऑफ इलेक्ट्रो होम्योपैथी मेडिसिन उत्तर प्रदेश एवं काउंट मैटी मेमोरियल क्लीनिक खंबापुर के चिकित्सक) ने ध्वजारोहण किया। फिर सभी ने एक साथ राष्ट्रगान का गान किया। फिर कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ0 वकील अहमद व प्रबंधक सीताराम यादव ने दीप प्रज्जवलित कर व मां शारदे, महात्मा गांधी जी व लाल बहादुर शास्त्री जी की प्रतिमा में माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए। सीताराम यादव ने मोहनदास करम चंद गाँधी से महात्मा गांधी बनने तक के संघर्ष पर चर्चा की। प्रधानाचार्य मनीष कुमार सिंह ने लाल बहादुर शास्त्री के जीवन दर्शन पर प्रकाश डाला। संचालन कर रहे विश्वेंद्र सिंह ने महात्मा गांधी जी वह लाल बहादुर शास्त्री जी के जीवन-संघर्ष, उनकी देश सेवा पर प्रकाश डाला। तथा स्वच्छता पर विचार पर विस्तार से चर्चा की। डॉ0 वकील अहमद ने महात्मा गांधी जी वह लाल बहादुर शास्त्री जी को नमन करते हुए कहा कि उनके विचार आज भी प्रासंगिक हैं आगे कहा कि स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत आदि की परिकल्पना एक गुजराती (गांधी) ने की थी। जिसको अब दूसरा गुजराती उनके परिकल्पना को साकार कर रहा हैं। और इस सहयोग में समाज के सहभागिता की महती आवश्यकता है। साथ ही सभी को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई गई। अंत में उपस्थित 42 दिव्यांग बच्चों को फल का वितरण किया गया। इस अवसर पर प्रमुख सहयोगी अवधेश कुमार, सर्वेश कुमार, रंजन सिंह शैलेन्द्र कुमार, चंचल, सीमा देवी, कुलदीप कुमार, अनुज कुमार, पवन कुमार, रानी, आरती, संपत व अर्जुन सिंह सहित विद्यालय के छात्र व अभिभावक उपस्थित रहे।