असोथर ब्लाक कार्यालय का ग्यारह लाख बिजली बिल बकाया, विद्युत विभाग ने काटा कनेक्शन काम काज ठप
असोथर ब्लाक कार्यालय का ग्यारह लाख बिजली बिल बकाया, विद्युत विभाग ने काटा कनेक्शन काम काज ठप

संवाददाता असोथर।लाखो रुपए बकाया विद्युत विल  जमा कराने के लिए  विभाग ने खंड विकास अधिकारी के ऊपर दबाव बनाने के लिए विद्युत करेक्शन काट दिया है असोथर विकासखंड कार्यालय का विद्युत विल का 10,87000 रुपए बकाया है वर्ष 2019 में दस लाख रुपये खंड विकास अधिकारी के द्वारा जमा किया गया था पांच साल में विल बढ़कर ग्यारह लाख रुपए हों गया है बेतहाशा वृद्धि से ब्लॉक कर्मी हतप्रभ हैं। 
विद्युत कर्मियों ने चुपके से कनेक्शन काट दिया है कार्यालय में विद्युत अव्यवस्था को लेकर कामकाज प्रभावित रहा दिनभर कर्मचारी अधिकारी बाहर बैठकर काम निपटाते रहे कनेक्शन जोड़ने के लिए कई बार खंड विकास अधिकारी विश्वनाथ पाल ने  विद्युत विभाग के कर्मचारियों अधिकारियों से अलग-अलग बात किये लेकिन कनेक्शन जोड़ने कोई नहीं आया। ब्लॉक के वरिष्ठ लिपिक सूर्य प्रकाश ने अपने स्तर से विद्युत उपकेंद्र  जाकर बकायादारी को लेकर चर्चा किये और कनेक्शन जोड़वाने का आग्रह करते रहे लेकिन अवर अभियंता जितेंद्र पाल टालमटोल करते रहे और कनेक्शन नहीं जोड़ा गया है खंड विकास अधिकारी का कहना है कि जब से मेरी तैनाती असोथर ब्लाक में हुई है कभी भी मेरे सामने बिजली का बिल नहीं प्रस्तुत किया गया है पुराने बकाया की हमें जानकारी नहीं है कार्यालय में दो मीटर लगे है कोई रीडिंग लेने नहीं आता  ऐसे में बिल की अदायगी कैसे संभव है बताया कि ब्लॉक कार्यालय का कनेक्शन 10 किलो वाट का किया गया है डबल मीटर लगे हैं जिसकी वजह से विजली का खर्च कम और रेंट हजारों का महीना जुडता जा रहा है 
वर्ष 2019 में 10 लख रुपए विद्युत  बकाया जमा किया गया था अब 5 साल में बढकर11 लाख रुपया हो गया है बढे हुए विल कों लेकर कार्यालय खंड विकास अधिकारी और विद्युत विभाग के बीच रास्सा कशी चल रही है।
टिप्पणियाँ
Popular posts
वयोवृद्ध समाजसेवी बाबा राममूर्ति महाराज के निधन से शोक कि लहर,अंत्येष्ठी में उमड़ा जनसैलाब
चित्र
ग्रा.प.ए. की जिला व नगर इकाई के संयुक्त तत्वाधान में धूमधाम से मनाई गई विद्यार्थी जयंती
चित्र
चकबंदी न्यायालय का पेशकार रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार
चित्र
जनपद न्यायाधीश ने जिला कारागार का किया निरीक्षण
चित्र
मेडिकल कॉलेज के आउटसोर्सिंग कर्मचारीयों ने किया प्रदर्शन
चित्र