जिलाधिकारी ने कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय बबेरू का औचक निरीक्षण
बाँदा - जिलाधिकारी बाँदा नगेन्द्र प्रताप ने सम्पूर्ण समाधान के पश्चात कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय बबेरू का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने विद्यालय में बालिकाओं के कक्षा-कक्ष, भोजनालय, लाइब्रेरी, छात्रावास एवं कम्प्यूटर लैब आदि का निरीक्षण करते हुए आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने विद्यालय में आॅनलाइन क्लास के द्वारा दी जा रही शिक्षा तथा मीनामंच की एक्टिविटी के सम्बन्ध में जानकारी लेते हुए सभी बालिकाओं को रोस्टर बनाकर कम्प्यूटर से आॅनलाइन शिक्षा दिये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने कम्प्यूटर लैब का निरीक्षण करते हुए सभी कम्प्यूटरों को संचालित रखने तथा बच्चों को कम्प्यूटर का प्रशिक्षण नियमित रूप से दिलाये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने छात्रावास का निरीक्षण करते हुए साफ-सफाई व्यवस्था दुरूस्त रखने के सम्बन्ध में निर्देशित किया। उन्होंने विद्यालय में अध्ययनरत छात्राओं को संचारी रोगों के प्रति जागरूकता हेतु जानकारी दिये जाने के निर्देश दिये।
उन्होंने विद्यालय में सभी छात्राओं की आधार फीडिंग कराये जाने तथा विद्यालय में बालिकाओं को दिये जाने वाले भोजन के सम्बन्ध में जानकारी लेते हुए प्रतिदिन निर्धारित मीनू के अनुसार गुणवत्तायुक्त भोजन दिये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने विद्यालय में शिक्षा की गुणवत्ता के सम्बन्ध में छात्राओं से जानकारी ली। निरक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी श्री वेद प्रकाश मौर्य, बेसिक शिक्षाधिकारी श्री अव्यक्त राम तिवारी, उप जिलाधिकारी बबेरू श्री नमन मेहता सहित विद्यालय के अध्यापकगण उपस्थित रहे।