अर्न्तजनपदीय मोटरसाइकिल गिरोह के दो अभियुक्त गिरफ्तार
फतेहपुर।पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल द्वारा चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी खागा के कुशल निर्देशन में अपराध नियंत्रण एवं अभियान के तहत वांछित अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना सुल्तानपुर घोष पुलिस टीम के द्वारा चेकिंग के दौरान चोरी की 06 अदद मोटर साईकिल व 01 अदद अवैध तमंचा 315 मय 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर के 02 नफर शातिर अभियुक्तगण शीनू सिंह पुत्र सुरेश सिंह निवासी ग्राम अड़ारूपुर मजरे बैगांव व हिमांशू कुमार पुत्र दयाराम रैदास निवासी मड़ईहार मजरे बैगांव को मधुकरी आश्रम ग्राम नौबस्ता से गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में राजेन्द्र कुमार त्रिपाठी, थानाध्यक्ष थाना सुल्तानपुर घोष, वरिष्ठ उपनिरीक्षक जयप्रकाश सिंह,उ0नि0 उत्कर्ष मिश्रा, चौकी प्रभारी नौबस्ता,उ0नि0 दिलीप कुमार,उ0नि0 आकाश मिश्रा, हेड कांस्टेबल संदीप कुमार, ओमप्रकाश पाण्डेय, पकंज त्रिपाठी, रणवीर सिंह, कांस्टेबल धनंजय सिंह, अभिषेक मौर्या,राजेश कुमार, इंद्रवीर सिंह मौजूद रहे।