डॉ अनुराग श्रीवास्तव द्वारा हसवा ब्लाक में चलाया गया डेंगू बचाव महाअभियान व जल संरक्षण जागरूकता अभियान
डॉ अनुराग श्रीवास्तव द्वारा हसवा ब्लाक में चलाया गया डेंगू बचाव  महाअभियान व जल संरक्षण जागरूकता अभियान


फतेहपुर। डेंगू के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी, आरोग्य भारती व डॉ सत्यनारायण सेवा फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में मुख्य ट्रस्टी व चेयरमैन डॉ अनुराग श्रीवास्तव द्वारा हसवा ब्लॉक में डेंगू बचाव महाभियान व जल संरक्षण जागरूकता अभियान चलाया गया।जिसके अंतर्गत डॉ अनुराग द्वारा हसवा ब्लॉक के 149 विद्यालयों के सभी 17674 बच्चों के लिए उनके प्रधानाचार्यो को डेंगू के संक्रमण को कम करने में व रोगप्रतिरोधक क्षमता विकसित करने में सहायक होमियोपैथिक औषधि प्रदान की गई।साथ ही सभी प्रधानाचार्यो को जल संरक्षण जागरूकता निवेदन पत्रक इस आशय से प्रदान किया ताकि बच्चों के अभिभावकों को अभिभावक  अध्यापक बैठक में जल संरक्षण हेतु अवश्य जागरूक किया जाय।इस अवसर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी जय सिंह,शैलेंद्र सिंह अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ हसवा,दिलीप कुमार श्रीवास्तव,शैलेंद्र अग्निहोत्री, श्वेता श्रीवास्तव,कौशल किशोर त्रिपाठी सहित सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्य उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ