बालिकाओं के साथ लैंगिक समानता विषय पर छात्राओं को विस्तृत रूप से दी गई जानकारी
बाँदा - परियोजना समन्वयक चाइल्ड हेल्पलाइन इकाई बांदा आकाश यादव ने बताया है कि जिला प्रोबेशन अधिकारी बाँदा के आदेशानुसार भारत सरकार द्वारा निर्गत कार्यक्रम मिशन शक्ति विशेष अभियान फेज-5 के अंतर्गत अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस समारोह के उपलक्ष्य में "सरस्वती बालिका इंटर कॉलेज जनपद बाँदा में बालिकाओं के साथ लैंगिक समानता विषय पर समस्त छात्राओं को विस्तृत रूप से जानकारी दी गई तथा उन्हें अवगत कराया गया कि बेटा बेटी में कोई भेदभाव नहीं करना चाहिए, बेटीऔर बेटों में कोई अंतर नहीं है. बेटा और बेटी एक समान है जो स्थान बेटे को मिलना चाहिए वह बेटी को भी मिलना चाहिए। तथा महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। जैसे मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना जिसमें योजना की बढ़ाई गई धनराशि 15000 से बढ़कर 25000 कर दी गई है के विषय में विस्तृत जानकारी दी गई स्पॉन्सरशिप योजना मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना सामान्य निराश्रित महिला पेंशन योजना एवं वन स्टॉप सेंटर तथा चाइल्ड लाइन की कार्यप्रणाली एवं वहां से प्राप्त होने वाली सेवाओं के बारे में भी विस्तृत रूप से जानकारी दी गई। तथा सरकार द्वारा संचाजित सभी हेल्पलाइन नंबर जैसे 1098, 112, 181 1076,1090 आदि के बारे में भी विस्तृत रूप से जानकारी दी गई। घरेलू हिंसा को रोकने, दहेज प्रथा को समाप्त करनेए बाल विवाह प्रथा को रोकने, बाल श्रम के विषय में भी छात्राओं को जागरूक किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम मे उपस्थित वन स्टॉप सेंटर से केस वर्कर, रचना सुपरवाइजर व अध्यापिका उपस्थित रहे।