जिलाधिकारी ने अक्टूबर माह में जन चौपाल का आयोजन कर तिथि व स्थान किया निश्चित
जिलाधिकारी ने अक्टूबर माह में जन चौपाल का आयोजन कर तिथि व स्थान किया निश्चित


फतेहपुर।जिलाधिकारी/जिला उप संचालक चकबन्दी रविन्द्र सिंह ने बताया कि जनपद के प्रत्येक ग्राम में माह अक्टूबर, 2024 में जन चौपाल का आयोजन किया जाना है, कि तिथि व स्थान निर्धारित किया गया है।  माह अक्टूबर, 2024 में जन चौपाल हेतु समयसारणी निम्नवत है-
√ दिनांक 15.10.2024(मंगलवार) को तहसील सदर के ग्राम ललौली के पंचायत भवन ललौली में दोपहर 01 बजे से 05 बजे तक। 
√ दिनांक 18.10.2024(शुक्रवार) को तहसील खागा के ग्राम गढ़ा के पंचायत भवन गढ़ा में दोपहर 01 बजे से 05 बजे तक।
√ दिनांक 23.10.2024(बुधवार) को तहसील खागा के ग्राम मोहम्मदपुर गौती के प्राथमिक विद्यालय मोहम्मदपुर गौती में दोपहर 01 बजे से 05 बजे तक।
√ दिनांक 25.10.2024(शुक्रवार) को तहसील खागा के ग्राम धौरहरा के प्राथमिक विद्यालय धौरहरा में दोपहर 01 बजे से 05 बजे तक।
टिप्पणियाँ
Popular posts
बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत संचालित विभिन्न कार्यक्रमों के अनुश्रवण हेतु शासन द्वारा गठित टास्क फोर्स के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु जनपद स्तरीय बैठक जिला अधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न
चित्र
खजुहा के मेले में मंत्रों द्वारा लक्ष्मण शक्ति लगाई जाती है संजीवनी बूटी से जागती है चेतना
चित्र
पड़ोसी द्वारा अश्लील हरकत करने पर थाने में न्याय न मिलने पर महिला ने एस पी से की शिकायत
चित्र
लक्ष्मी तिवारी के डेरा में खुला मिनी बैंक,अब उपभोक्ताओ को नहीं लगानी पड़ेगी शहर ,कस्बे की दौड़
चित्र
हनुमान एवं श्री राम को मुस्लिम बताने वाले शिक्षक पर दर्ज हो देशद्रोह का मामला: राहुल प्रधान
चित्र