सड़क हादसे में खखरेरू एसएसआई घायल
सड़क हादसे में खखरेरू एसएसआई घायल
फतेहपुर। खखरेरू थाना क्षेत्र के ग्राम पनिया तिराहा में सोमवार की सुबह बाइको की भिडंत में खखरेरू थाने में तैनान एसएसआई गम्भीर रूप से घायल हो गये जिन्हे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार खखरेरू थाने में तैनात वरिष्ठ उपनिरीक्षक सुरेश कुमार तिवारी जो पिछले एक वर्षो से बारह बटालियन पीएसी में नये रंगरूटो को ट्रेनिग दे रहेे है। बताया जा रहा है रविवार को पीएसी से थाने वापस चले गये और आज सुबह सात बजे वापस वापस आते समय जैसे ही वह पनिया मोड के पास पहुचे तभी सामने से तेज रफ्तार आ रही बाइक से भिडन्त हो गयी जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गये घटना में दूसरे बाइक सवार चोटहिल हो गया घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष सहित अपने हमराही सिपाहियो के साथ जिला चिकित्सालय पहुचे और अपनी निगरानी में इलाज करवाया। हादसे में एसएसआई के दोनो हाथ और पैर टूट गयेे।
------------------------------------------------------------------------------------
अलग-अलग सड़क हादसों में आधा दर्जन से अधिक घायल
फतेहपुर। जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रो के अर्न्तगत हुए सडक हादसो के दौरान आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये जिन्हे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भर्ती कराया गया। जहा एक की हालत गम्भीर देख कानपुर के लिए रिफर कर दिया गया। जानकारी के अनुसार खागा कोतवाली क्षेत्र के हरदो गांव निवासी रामप्यारे का 25 वर्षीय अमन बाइक से रिस्तेदारी जा रहा था जब वह किशनपुर थाने के नरैनी के समीप पहुचा तभी अनियत्रित हेाकर बाइक गिर जाने से वह घायल हो गया वही उसका साथी अमित पुत्र राकेश 22 वर्षीय वह भी चोटहिल हो गया। इसी प्रकार राधानगर थाना क्षेत्र के तपस्वी नगर के समीप सडक पार कर रही 32 वर्षीय गुलशन बानो पत्नी अकरम केा बाइक ने टक्कर मार दिया जिससे वह घायल हो गयी। इसी तरह राधानगर थाना क्षेत्र के लक्ष्मनपुर गांव निवासी जगमोहन का 40 वर्षीय पुत्र कैलाश अपने साथी बुददा पुत्र महिपाल 30 वर्ष के साथ टैªक्टर से ईट लादकर शहर छोडने आया था और वह वापस लौट रहे थे जैसे वह लक्ष्मनपुर नहर के समीप पहुचे तभी अनियत्रित होकर पलट जाने से दोनो गंभीर रूप से घायल हो गये। उधर मलवां थाना क्षेत्र के चक्की गांव के समीप अनियत्रित होकर बाइक गिर जाने से जहानाबाद थाना क्षेत्र घनश्यामपुर गांव निवासी राजेश का 22 वर्षीय पुत्र नितिन कानपुर नगर के थाना नरवल गांव गुरयानी निवासी मदन का 30 वर्षीय पुत्र सूरज एवं शहर क्षेत्र के चित्रांश नगर निवासी राजू की 18 वर्षीय पुत्री अन्नू गम्भीर रूप से घायल हो गये जबकि खखरेरू थाना क्षेत्र के हरचनपुर गांव निवासी इसराइल का 21 वर्षीय पुत्र गुफरान बाइक से किसी काम से जा रहा था जब वह रोड पर पहुचा तभी अचानक सडक पार कर रही मवेशी से बाइक टकरा गयी जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुची सरकारी एम्बुलेन्स ने सभी घायल को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया जहा इमरजेन्सी में तैनात चिकित्सक ने बुददा की हालत चिन्ताजनक देखते हुए कानपुर मेडिकल कालेज के लिए रिफर कर दिया।
------------------------------------------------------------------------------------
युवती सहित दो ने किया जान देने का प्रयास
फतेहपुर। जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रो के अन्तर्गत जहा मां की डाट से क्षुब्ध 21 वर्षीय युवक ने डाई पीकर आत्महत्या करने का प्रयास किया वही दूसरी ओर एक्सपाइरी दवा खा लेने से 18 वर्षीय युवती की हालत बिगड गयी जिसे उपचार के लिए चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार हुसेनगंज थाना क्षेत्र के बरूवाहार गांव निवासी रामसजीवन का पुत्र गोंलू को सोमवार की सुबह उसकी मां सुनैना देवी ने किसी बात को लेकर डाट डपट दिया इसी बात को लेकर उसने डाई पी लिया। इसी तरह गाजीपुर थाना क्षेत्र के चुरियानी गांव निवासी मेवालाल की पुत्री रूमा देवी ने आज सुबह एक्सपाइरी डेट की कई गोलिया खा ली जिससे वह अचेत हेा गयी उधर सूचना पाकर मौके पर पहुची सरकारी एम्बुलेन्स ने दोनो केा उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया।  
------------------------------------------------------------------------------------
करंट की चपेट मे आने से किशोरी समेत दो झुलसे
फतेहपुर। सदर कोतवाली क्षेत्र के वर्मा तिराहा केे गढीवा व राधानगर थाना क्षेत्र के अम्बेडकर नगर में फर्राटा पंखा की चपेट में आ जाने से किशोरी समेत दो लोग झुलस गये जिन्हे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार वर्मा तिराहा गढीवा निवासी महेन्द्र की 17 वर्षीय पुत्री लक्ष्मी देवी घर में पोछा लगा रही थी इसी दौरान फर्राटा पंखा छूते ही वह करंट की चपेट मे आ जाने से झुलस गयी। इसी तरह राधानगर थाने के अंबेडकर नगर निवासी स्व0 शिवभूषण जोशी का 40 वर्षीय पुत्र राजू जोशी घरेलू काम करते समय अचानकर फर्राटे पंखे से छू जाने से करंट की चपेट में आ जाने से झुलस गया सूचना पाकर मौके पर पहुची सरकारी एम्बुलेन्स ने दोनो झुलसो केा उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया।  
------------------------------------------------------------------------------------
खौलते खीर में गिरकर बालक झुलसा
फतेहपुर। राधानगर थाना क्षेत्र के मदरियापुर रिस्तेदारी में आये 7 वर्षीय बालक सोमवार की सुबह भगौने में उबल रही खीर में जा गिरा जिससे वह गम्भीर रूप से झुलस गया उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया जहा उसकी हालत गंभीर देखते हुए कानपुर के लिए रिफर कर दिया। जानकारी के अनुसार हुसेनगंज थाना क्षेत्र के सैबसी गांव निवासी नरेन्द्र का पुत्र आदित्य जो अपनी बुवा के यहा राधानगर थाने के मदरियापुर गया था जिसमें गांव में हो रहे कार्यक्रम के दौरान भगौने में खीर बनाई जा रही तभी अचानक बालक उसी में जा गिरा। जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गया। परिजन उसे तत्काल उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया जहा इमरजेन्सी में तैनात चिकित्सक ने उसकी हालत चिन्ताजनक देखते हुए कानपुर मेडिकल कालेज के लिए रिफर कर दिया।
------------------------------------------------------------------------------------
खौलते तेल ईंट गिरने से मासूम सहित तीन झुलसे
फतेहपुर। थरियाव थाना क्षेत्र के ग्राम करियामऊ में रविवार की सुबह कढाई में खौल रहे तेल में ईट गिर जाने से मासूम बच्ची समेत तीन लोग बुरी तरह झुलस गये जिन्हे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार करियामऊ गांव में कार्यक्रम के दौरान घर के आगन में ईट से पन्नी लगाकर पकवान तैयार किये जा रहे थे वही कढाओ मे तेल खौल रहा था तभी अचानक तेज हवा चलने के दौरान पन्नी में दबा ईट कढाई में खौल रहा तेल में जा गिरा जिससे छीट से हरिश्चन्द्र की 50 वर्षीय पत्नी जागेश्वरी, उत्तम सिह की 42 वर्षीय पत्नी गिरजा देवी व जितेन्द्र की 4 वर्षीय पुत्री शिवानी बुरी तरह झुलस गयी सूचना पाकर मौके पर पहुची सरकारी एम्बुलेन्स ने सभी झुलसो को तत्काल उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया।
------------------------------------------------------------------------------------
टिप्पणियाँ
Popular posts
वयोवृद्ध समाजसेवी बाबा राममूर्ति महाराज के निधन से शोक कि लहर,अंत्येष्ठी में उमड़ा जनसैलाब
चित्र
ग्रा.प.ए. की जिला व नगर इकाई के संयुक्त तत्वाधान में धूमधाम से मनाई गई विद्यार्थी जयंती
चित्र
चकबंदी न्यायालय का पेशकार रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार
चित्र
जनपद न्यायाधीश ने जिला कारागार का किया निरीक्षण
चित्र
मेडिकल कॉलेज के आउटसोर्सिंग कर्मचारीयों ने किया प्रदर्शन
चित्र