साफ सफाई न होने से नालिया चोक, जगह-जगह जल भराव
साफ सफाई न होने से नालिया चोक, जगह-जगह जल भराव

सफाई कर्मियों से कहने के बावजूद भी कई कई महीने बीत जाने के बाद भी नहीं होती साफ सफाई 

फतेहपुर।एक तरफ जहां सरकार की पहल पर जगह-जगह स्वच्छ भारत अभियान के तहत साफ सफाई का कार्य किया जा रहा है। लेकिन इसके बाद भी नगर के गली-मोहल्लों के आस पास कचरे के ढ़ेर देखने को मिल रहे हैं। नगर पालिका परिषद में साफ-सफाई का बहुत बुरा हाल है। नगर पालिका प्रशासन सफाई के जितने भी दावे कर ले, लेकिन वार्डों मे फैली गंदगी कुछ और ही हकीकत दिखाई दे रही हैं। नगर के आबूनगर,रानी कालोनी डीपी सिंह इंटर कॉलेज के पास महीनों महीनों साफ सफाई नहीं होती जिससे मच्छरों का प्रकोप बढ़ रहा है। साथ ही गंभीर बीमारियों के फैलने की आशंका बनी हुई है। गंदगी एवं कचरे के ढ़ेर को देखकर ऐसा लग रहा है कि सफाई कर्मचारी भूलकर भी कभी इस मोहल्ले में नहीं आते हैं। कई कई महीनों बीत जाते लेकिन नालियों की सफाई नहीं होती ना ही झाड़ू लगाया जाता है।नगर पालिका द्वारा नगर की सफाई व्यवस्था पर सलाना लाखों रुपये खर्च किए जा रहे हैं, लेकिन इसके बाद भी नगर के रानी कालोनी में सफाई की व्यवस्था चरमरा गई है। नगर पालिका अधिकारियों द्वारा इस दिशा में कोई ठोस पहल नहीं करने से चारों ओर गंदगी का आलम है। साथ ही नालियों से कचरा नहीं निकालने से मोहल्ले में खुलकर सांस लेना भी दुभर हो गया है। मोहल्ले के लोगों ने कहा कि वार्ड में गंदगी का अंबार है। सफाई कर्मचारी कई कई महीनों में कभी-कभार दिखाई देते हैं।इसके बावजूद अगर आते भी है तो उन्हीं के घरों के पास सफाई होती है जिसके लिए पालिका से भेजा जाता है वार्ड में करीब बीस मीटर नाली टूटी कई सालों से पड़ी हैं जिसकी शिकायत जिम्मेदार अधिकारी व सभासद से की गई लेकिन कोई सुनाई नहीं हुई।रानी कालोनी सहित नगर पालिका परिषद के अधिकांश वार्डों में कचरा डालने के लिए कूड़ेदान नहीं होने से लोगों को दिक्कत उठानी पड़ती है। लोग मजबूर होकर कूड़ा-करकट सड़क के किनारे फेंकते हैं। वार्ड के लोगों ने वार्ड में कचरादान लगवाने के लिए मांग भी करते हैं,लेकिन नगर पालिका प्रशासन कोई ध्यान नहीं देता है।
टिप्पणियाँ