स्टेशन रोड स्थित न्यू पुष्पराज होटल का हुआ भव्य उद्घाटन
स्टेशन रोड स्थित न्यू पुष्पराज होटल का हुआ भव्य उद्घाटन


फतेहपुर। शहर के स्टेशन रोड स्थित न्यू पुष्पराज होटल का  उद्घाटन होटल मालिक जय करण सिंह इंजीनियर द्वारा फीता  काट कर किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि इस होटल में ए सी रूम सहित सस्ते दामों पर रहने की व्यवस्था है इसके अलावा खाने की सुविधा भी उपलब्ध है होटल में आने वाले मेजबानों को उनके मनपसंद व्यंजन उपलब्ध कराए जाएंगे। उद्घाटन समारोह में मौजूद राज करण सिंह परिहार ने बताया कि ग्राहकों की पसंद के अनुसार उन्हें भोजन उपलब्ध कराया जाएगा इसके अलावा होटल में ठहरने वालों के लिए ए सी कमरो की व्यवस्था की गई है साथ ही ऑर्डर आने पर गंतव्य स्थान पर खाना व नाश्ता पहुंचाने की व्यवस्था भी उपलब्ध है। खाना व नाश्ता का आर्डर करते ही शीघ्र ही उनके बताए गए स्थान पर पहुंचा देने की व्यवस्था उपलब्ध है उद्घाटन समारोह में भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष रविंद्र पाल, सिंह बजरंग दल से धर्मेंद्र सिंह जनसेवक समेत काफी मात्रा में लोग उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ