तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराकर आठ फिट उछल कर नाले में गिरी,चालक की मौत
संवाददाता।निर्माणाधीन असोथर, विजयीपुर मार्ग में भोर पहर तेज गति से चल रही कार अनियंत्रित होकर खिन्नी के पेड़ से टकरा गयी टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्विफ्ट डिजायर गाडी के परखचे उखड गये आठ फिट हवा में उछली गाडी गंदा नाला में गिर गयी और चालक कि दर्दनाक मौत हो गई आवाज सुनकर आस पास के लोग दौड कर बचाव कार्य में लग गए
असोथर थाना क्षेत्र अंतर्गत असोथर विजयीपुर मार्ग में गांव कौंडर मोड़ के आगे तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराकर नाला में जा गिरी गंभीर चोट कि वजह से कार चालक की जान चली गयी मृतक राजेश उर्फ ननकू दुबे उम्र करीब 24 वर्ष नरैनी कस्बे में पांच साल से घर बना कर रहते
है और अविवाहित हैं परिवार के अन्य सदस्य किशनपुर थाना क्षेत्र के गांव जिहरवा में रहते हैं ननकू दुबे सुबह सात बजे कार से असोथर की ओर जारहे थे तभी अनियंत्रित होकर कार पेड़ से टकरा गई और नाला में गिरगई स्थानीय लोगो ने कार का शीशा तोड़कर युवक को घायल अवस्था में बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दिया मौके पर पहुंची पुलिस एंबुलेंस कि मदद से घायल को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हसवा थरियांव में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
बताते हैं कि मृतक राजेश शराब भांग गांजा का कारोबारी हैं राजेश के बड़े भाई बृजेश दुबे ने बताया कि ननकू कल गोदाम से शराब निकासी के लिए घर से तीन लाख चालीस हजार रुपए मंगवाया था आगे क्या हुआ नहीं पता पुलिस जेसीबी से कार को बाहर निकालकर थाने लेकर चली गयी कार में तलासी के दौरान पांच पालीथीन बैग में पानी से भीगा साढ़े आठ किलो ग्राम गांजा बरामद किया गया है दो मोबाइल एक कारतूस का खोखा नब्बे रुपए नकद मिले है मृतक सगे तीन भाई हैं जिस गाड़ी का एक्सीडेंट हुआ है वह स्विफ्ट डिजायर मृतक के मौसा दिनेश पांडेय एडवोकेट निवासी देवरी थाना पश्चिमशरीरा कौशांबी की है जिसे मांग कर लाये थे घटना से परिजन रों रों कर बेहाल है
थाना प्रभारी विनोद कुमार मौर्य ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है आगे कि कार्रवाई चल रही है मृतक के क्रिमिनल हिस्ट्री कि जांच पड़ताल जारी है।