तेज रफ्तार पशु एंबुलेंस अनियंत्रित होकर होटल में घुसी, दो घायल
हुसैनगंज फतेहपुर।तेज रफ्तार पशु एंबुलेंस अनियंत्रित होकर होटल में जा घुशी, हुसैनगंज थाना क्षेत्र के छिवलहा रोड स्थित भैया लाल होटल में छिवलहा की तरफ से आ रही पशु विभाग की 1962 एम्बुलेंस अनियंत्रित होकर होटल में जा घुसी, होटल संचालक भैया लाल पुत्र रंजन निवासी ओझापुर उम्र लगभग 52 वर्ष तथा उमेश रैदास पुत्र जय लाल निवासी लालीपुर उम्र लगभग 50 वर्ष बुरी तरह से घायल हो गए। जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। पशु विभाग की 1962 एंबुलेंस में चार सवारियां भी मिली है जो मवई से सातमील जा रही थी। उत्तर प्रदेश सरकार ने पशुओं के इलाज के लिए 1962 हेल्पलाइन एंबुलेंस की सुविधा उपलब्ध कराई थी लेकिन जिला प्रशासन की हीला हवाली के चलते एंबुलेंस यात्रा का साधन बन गया।
सड़क हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे हुसैनगंज थाना प्रभारी निरीक्षक सत्यपाल सिंह ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हुसैनगंज में भर्ती कराया तो वहीं राहगीरों ने बताया कि एम्बुलेंस गैस गोदाम नहर के पास लगभग एक घंटे खड़ी थी। जिसमें वहां नशे का सेवन किया जा रहा था, लेकिन यह पुष्टि करना सही नहीं, यह एक जांच का विषय है। इसे चिकित्सा टीम ही साबित कर सकती है।